राज्य आपदा मोचन बल में नियुक्त अधिo /कर्मचारियों की कार्यक्षमता एवं गुणवत्ता में वृद्धि हेतु विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किये जा रहें है। आधारभूत प्रशिक्षण जो एनडीआरएफ की विभिन्न वाहिनियों में कराया जाता है। राज्य आपदा मोचन बल में नियुक्त अधि० / कर्मचारियों को विभिन्न संस्थानों से एडवांस प्रशिक्षण कराये जाते है जिसमें-
- टी०ओ०टी० (सीएसएसआर/एम०एफ०आर), एमoओoटीo (सी०एस०एस०आर०/ एम०एफ०आर०) मास्टर ऑफ ट्रेनर , टी०ओ०टीo (टीचर ऑफ ट्रेनर ) एम०ओ०टीo ( मास्टर ऑफ ट्रेनर)
- टी०ओ०टी/ एम०ओ०टी (सी०बी०आर०एन० - केमिकल बायोलॉजिकल रेडियोलॉजिकल न्यूक्लीयर)
- स्कूबा डाइविंग प्रशिक्षण कार्यक्रम सर्च एण्ड रेस्क्यू कार्य हेतु
- बोरवेल रेस्क्यू प्रशिक्षण कार्यक्रम बोरवेल रेस्क्यू कार्य हेतु
- रोप रेस्क्यू प्रशिक्षण कार्यक्रम ऊँची इमारतों में सर्च एण्ड रेस्क्यू कार्य हेतु
उपरोक्त प्रशिक्षण के अतिरिक्त वाहिनी मुख्यालय में मॉकड्रिल के माध्यम से प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। स्कूल कॉलेज तथा अन्य सरकारी / गैर सरकारी संस्थानों में आपदा से सम्बन्धित प्रशिक्षण कार्यक्रम नियमित रूप से संचालित किये जा रहे है। भारत सरकार के कार्यक्रम के तहत एन०डी०एम०ए० के निर्देशन में एस०डी०एम०ए० उ०प्र० के सहयोग से 10200 आपदा मित्रों के 12 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को राज्य आपदा मोचन बल मुख्यालय में संचालित किया जा रहा है जिसमें लगभग 8364 आपदा मित्रों को प्रशिक्षित किया जा चुका है।