राज्य आपदा मोचन बल एक दृष्टि में :-
राज्य आपदा मोचन बल उत्तर प्रदेश लखनऊ का मुख्यालय ग्राम-नूरनगर भदरसा, थाना-बिजनौर, तहसील -सरोजनीनगर, जनपद-लखनऊ में स्थित है। जोकि अमौसी एयरपोर्ट से 15 किलोमीटर, किसानपथ से 03 किलोमीटर, मोहनलालगंज से 13 किलोमीटर, गोमतीनगर से 26 किलोमीटर और चारबाग रेलवे स्टेशन से 22 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जहाँ से विभिन्न यातायात के संसाधनों द्वारा आवागमन किया जा सकता है।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस बल की 06 कंपनियों हेतु कुल 1029 पदों का सृजन किया गया है। जिसके अनुक्रम में वर्तमान में इस बल में 729 अधिकारी/कर्मचारी कार्यरत हैं। वर्तमान में 06 कंपनियों में नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा 06 सप्ताह का प्रशिक्षण 11वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), वाराणसी एवं 8वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), गाजियाबाद द्वारा प्रदान किया जा चुका है। जिसमे से 65 अधिकारी/कर्मचारी 7वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), बठिंडा से प्रथम चिकित्सा उपचारक (एमoएफoआरo) एवं ध्वस्त ढांचा खोज एवं बचाव (सीoएसoएसoआरo) में ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स (टीoओoटीo) कोर्स एवं 21 अधिकारी/कर्मचारी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) अकादमी नागपुर , महाराष्ट्र से प्रथम चिकित्सा उपचारक (एमoएफoआरo) एवं ध्वस्त ढांचा खोज एवं बचाव (सीoएसoएसoआरo) का मास्टर ऑफ ट्रेनर्स (एम०ओ०टी०) का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। राज्य आपदा मोचन बल में इस समय 233 अधिकारी/कर्मचारी स्कूबा डाइविंग कोर्स कलिंगा डाइविंग फाउण्डेशन कटक, ओडिशा से एवं 130 अधिकारी/कर्मचारी रोप रेस्क्यू का प्रशिक्षण नंदा देवी इंस्टिट्यूट उत्तरकाशी, उत्तराखण्ड से प्राप्त कर चुके हैं। 108 कार्मिकों का केमिकल, बॉयोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल और न्यूक्लियर(सीoबीoआरoएनo) से सम्बंधित प्रशिक्षण 8वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), गाजियाबाद से पूरा हो चुका है। 45 कार्मिक ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स केमिकल बॉयोलॉजिकल रेडियोलॉजिकल और न्यूक्लियर (सीoबीoआरoएनo) 5वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), महाराष्ट्र से पूरा कर चुके हैं। बोरवेल रेस्क्यू हेतु 35 कार्मिकों को 10वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), हैदराबाद आन्ध्र प्रदेश से 03 दिवसीय प्रशिक्षण कराया गया है।
यह बल मुख्यतः बाढ़, भूकंप, सड़क दुर्घटना, रेल दुर्घटना, आग, केमिकल, बॉयोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल, न्यूक्लियर और बोरवेल जैसी आपदाओं में त्वरित प्रतिक्रिया करती है।राज्य आपदा मोचन बल उत्तर प्रदेश में आपदा से निपटने के लिए विभिन्न प्रकार के आधुनिक उपकरण जैसे- 79 प्रकार के प्रथम चिकित्सा उपकरण, 35 प्रकार के बहुआयामी उपकरण, 99 प्रकार के ध्वस्त ढाँचा खोज एवं बचाव उपकरण, 16 प्रकार के केमिकल, बॉयोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल और न्यूक्लियर (सीoबीoआरoएनo) उपकरण, तथा 15 प्रकार के बाढ़ उपकरण उपलब्ध हैं।
राज्य आपदा मोचन बल उoप्रo लखनऊ, मुख्यालय के अतिरिक्त प्रदेश के विभिन्न जनपदों के क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केन्द्र पर इस बल की टीमें 24 घंटे तैनात रहती है। यह टीमें प्रदेश में तीन जोन में स्थापित हैं, जो क्रमश: पश्चिम जोन में जनपद बरेली व मुरादाबाद में , मध्य जोन में 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ व जनपद इटावा में तथा पूर्वी जोन में जनपद अयोध्या, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर में व्यवस्थापित है।