परिचय



     उत्तर प्रदेश का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल 240.93 लाख हेक्टेयर है।यह हर साल विभिन्न प्रकार की आपदाओं की चपेट में आता है।इसका लगभग 30% क्षेत्र (लगभग 73.06 लाख हेक्टेयर) भारी बाढ़ से प्रभावित होता है। इसके साथ ही, उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों में से 58 उच्च जोखिम वाले भूकंपीय क्षेत्र में है और बड़ी मात्रा में कृषि योग्य भूमि सूखे से प्रभावित रहती है। इसके साथ ही केमिकल, बॉयोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल और न्यूक्लियर(सीबीआरएन) आपदा, कोविड19 और कई मानव निर्मित आपदाएं जैसे रेल दुर्घटना, पुल ढहना, इमारत ढहना, डूबने की घटनाएं आदि होने की संभावना रहती है। भविष्य में उत्तर प्रदेश में विभिन्न कारकों जैसे बदलती जनसांख्यिकी, सामाजिक/आर्थिक स्थिति, अनियोजित शहरीकरण, उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में विकास, जलवायु परिवर्तन, भूवैज्ञानिक खतरों के कारण आपदा जोखिम बढ़ सकता है।

     उक्त आपदाओं को ध्यान में रखते हुए प्रमुख सचिव, उत्तर प्रदेश शासन गृह (पुलिस) धारा-16 क्रमांक-2963/6-पीओ-16-2016- 1100(6)/2013 लखनऊ दिनांक 28.11.2016 के आदेश द्वारा राहत एवं बचाव कार्य हेतु उत्तर प्रदेश में भारत सरकार के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के अनुसार, उत्तर प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का गठन किया गया था और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन नीति 2009 और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन योजना के तहत दिए गए निर्देशों के अनुपालन में, राज्य आपदा मोचन बल का गठन 28 नवंबर 2016 को किया गया था।

     प्रथम चरण में शासनादेश क्रमांक 2749/जी-पीओ-16-2017-1100(06)/2017 टीसी दिनांक 17.08.2017 द्वारा तीन कंपनियों का गठन किया गया है तथा द्वितीय चरण में शासनादेश क्रमांक-1/2019/1512/जी-पीओ-16-2019-1100(06)/2013 टीसी दिनांक 18.07.2019 द्वारा तीन कम्पनियों का गठन किया गया है।

भूमि एवं भवन :-   ग्राम नूरनगर भदरसा, थाना- बिजनौर, तहसील सरोजिनीनगर, जिला लखनऊ में राज्य आपदा मोचन बल निर्माण हेतु भूमि आवंटन (27.653 हेक्टेयर) जिलाधिकारी लखनऊ के आदेश क्रमांक 610/DLRC/Pern/16 दिनांक 16.02.2016 के माध्यम से किया गया है।जिस पर वर्तमान में उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम द्वारा राज्य आपदा मोचन बल वाहिनी के आवासीय/गैर आवासीय भवनों का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें 450 क्षमता की बैरक,वेयर हाउस,परिवहन शाखा, टाइप 2 के 16 तथा टाइप 3 के 72 आवास निर्मित हो चुके हैं।शेष डॉग कैनल, ट्रेनिंग ब्लॉक, कम्युनिकेशन ब्लॉक, शिविरपाल शाखा,कंपनी कार्यालय,क्वॉर्टर गार्ड, कैंटीन,हॉस्पिटल वर्तमान में निर्माणाधीन है।सड़क,बिजली, पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित है।