उपलब्धियां




     राज्य आपदा मोचन बल,उप्र 2016 में गठित होने के पश्चात कई प्रकार के राहत एवम बचाव कार्य किये गए जैसे –ध्वस्त ढांचा ,खोज एवम बचाव ,बाढ़ राहत कार्य ,प्राथमिक उपचार ,डेड बॉडी रेस्क्यू जिनका विवरण निम्नवत है -


(A) बाढ़ राहत एवम बचाव कार्य

वर्ष- 2019

(1) जनपद – बलरामपुर


     दिनांक 23/06/2019 को थाना ललिया जनपद बलरामपुर में टीम द्वारा वाटर रेस्क्यू कर 13 लोगों को बचाया गया।



(2) जनपद- आगरा

     1- दिनांक 08/07/2019 को थाना- एत्मादपुर ,जनपद आगरा में टीम द्वारा राहत एवम बचाव कार्य किया |



     2- दिनांक 12/09/2019 को थाना बासोनी ,जनपद आगरा में टीम द्वारा राहत एवम बचाव कार्य के दौरान 05 लोगों को बचाया गया |



(3) जनपद –बहराइच

     दिनांक28/07/2019 को थाना –मोतीपुर ,जनपद बहराइच में टीम द्वारा वाटर रेस्क्यू कर 01 व्यक्ति को बचाया गया |



(4) जनपद –गोरखपुर

     दिनांक 08/08/2019 को थाना कैम्पियरगंज ,में जनपद गोरखपुर में टीम द्वारा वाटर रेस्क्यू किया गया|


वर्ष- 2020

जनपद-कुशीनगर


     दिनांक 14/07/2020 को नारायणी नदी में बाढ़ के पानी में फंसे 220 लोगों को एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर सकुशल निकाल कर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया।


वर्ष- 2021

(1) जनपद- कुशीनगर


     1- कुशीनगर (बरवापट्टी) दिनांक 18-06-2021 को नारायणी नदी में 150 यात्रियों तथा 50 से अधिक जानवरों को ले जा रही नाव बीच धारा में फंसे होने की सूचना पर पहुंची एस0डी0आर0एफ0 टीम ने रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाल सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया।



     2- जनपद कुशीनगर दिनांक 22-06-2021 एवं 26-06-2021 को नारायणी नदी के किनारे बसे गॉव पानी से घिरे होने की सूचना पर एस0डी0आर0एफ0 टीम ने रेस्क्यू कर 170 से अधिक ग्रामीण और लगभग 200 जानवरों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया।



(2) जनपद- इटावा


     1- इटावा(बडपुरा) दिनांक 06-08-2021 को यमुना व चम्बल नदी में बाढ में फंसे 175 लोगों एवं मां, उसके जन्में बच्चे व परिवार के अन्य सदस्यों को एस0डी0आर0एफ0 टीम द्वारा रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया एवं बाढ़ पीड़ितो को लंच पैकेट वितरित किये गये ।



     2- जनपद-इटावा में एस.डी.आर.एफ. सेनानायक डॉ० सतीश कुमार द्वारा टीम व बाढ़ क्षेत्रों का किया निरीक्षण/भ्रमण।



(3) जनपद- जालौन


     जालौन (रामपुरा) दिनांक 06-08-2021 को सिंध नदी में बाढ में फंसे 80 लोगो को एस0डी0आर0एफ0 टीम द्वारा रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया |



(4) जनपद- बलिया


     1- बलिया (बैरिया) दिनांक-11.08.2021 को गंगा नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की घटना की सूचना पर उक्त गांव के पास भ्रमण कर रही एस0डी0आर0एफ0 टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर व्यक्ति को प्राथमिक उपचार प्रदान कर मेडिकल कैम्प तक पहुंचाया गया।



     2- जनपद-बलिया दिनांक 09-08-2021 से 15-08-2021 तक बाढ में लोगों को एस0डी0आर0एफ0 टीम द्वारा रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया एवं बाढ़ पीड़ितो को लंच पैकेट वितरित किये गये ।



(5) जनपद- गोरखपुर


     1- गोरखपुर (बरगदवा) दिनांक 31-08-2021 को राज्य आपदा मोचन बल टीम द्वारा बाढ़ में फँसे 39 व्यक्तियों, मवेशियों व उनके सामानों को रेस्क्यू अभियान चलाकर बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।



     2- गोरखपुर (तिवारीपुर) दिनांक- 17.09.2021 को अतिवृष्टि के कारण बहरामपुर, जफर कॉलोनी में पानी में फंसी 01 गर्भवती महिला सहित लगभग 225 लोगों को एस0डी0आर0एफ0 टीम द्वारा सकुशल बाहर निकाल सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया।



(6) जनपद- अयोध्या


     अयोध्या (तारून) दिनांक- 18.09.2021 को ग्राम- मुगलनिया के अंतर्गत बाढ़ में फंसे 25 लोगों, 35 बकरियों एवं घरेलू सामान को एस0डी0आर0एफ0 टीम द्वारा सकुशल बाहर निकाल सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया।



(7) जनपद -रामपुर


     1- रामपुर (टांडा) दिनांक 20-10-2021 अति बाढ ग्रस्त क्षेत्रों में फसें लगभग 335 लोगों रेस्क्यू कर बाहर निकाल सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया तथा राहत एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।



     2- रामपुर (टांडा) दिनांक 20-10-2021 को ग्राम लालपुर के अन्तर्गत कोसी नदी में अचानक पानी बढने से 02 युवकों के बाढ में फंसे होने की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल रेस्क्यू कर दोनों युवकों को जीवित बचाया गया।



(8) जनपद- पीलीभीत


     पीलीभीत माधव टांडा दिनांक20/10/2021 अति बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में लगभग 27 लोगों व उनके जरूरी सामानों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया और राहत एवम खाद्य सामग्री वितरीत की गई


(B) डेड बॉडी रेस्क्यू

वर्ष -2018

(1) जनपद- उन्नाव


     दिनांक 17/10/2018 को जनपद उन्नाव ,नहर में वाहन गिरने के फलस्वरूप टीम द्वारा खोज एवम बचाव कार्य करते हुए 04 शवों को निकाला गया ।



(2) जनपद- मेरठ


     दिनांक 07.17.2018 को जनपद मेरठ में गंग नहर में ट्रक गिरने के फलस्वरूप टीम द्वारा खोज एवम बचाव कार्य किया गया ।



वर्ष- 2019


(1) जनपद- बलिया


     दिनांक 16/01/2019 को कक्कर घाट जनपद बलिया में टीम द्वारा वॉटर रेस्क्यू संबंधित कार्य किया गया।



(2) जनपद- देवरिया


     दिनांक 10/02/2019 को थाना बरहज जनपद देवरिया में टीम द्वारा वॉटर रेस्क्यू कर शव को बरामद किया गया।



(3) जनपद- लखनऊ


     1- दिनांक20/06/2019 को थाना नगराम जनपद लखनऊ में पिकअप डूबने के कारण टीम द्वारा बचाव एवम् राहत कार्य करते हुए शवों को बरामद किया गया




     2- दिनांक 13/08/2019 थाना निगोहा जनपद लखनऊ में टीम द्वारा डूबे हुए व्यक्ति का शव बरामद किया गया




(4) जनपद- गोरखपुर


     दिनांक 21/07/2019 को थाना खजनी जनपद गोरखपुर में टीम द्वारा वॉटर रेस्क्यू में 01 शव बरामद किया गया।



(5) जनपद:-संतकबीरनगर


     दिनांक 19/10/2019 को थाना खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर में 01 व्यक्ति के डूब जाने के फलस्वरूप टीम द्वारा बाढ़ राहत एवम् बचाव कार्य किया गया।



वर्ष -2020

(1) जनपद -लखनऊ


     1- दिनांक 24/01/2020 को थाना गोमतीनगर जनपद लखनऊ में गोमती नदी में 01 व्यक्ति के डूब जाने के फलस्वरूप टीम द्वारा राहत एवम बचाव कार्य किया गया।



     2- दिनांक 13/08/2020 को लक्ष्मण मेला मैदान जनपद लखनऊ में 02 व्यक्ति के गोमती नदी में डूब जाने के फलस्वरूप टीम द्वारा राहत एवम बचाव कार्य किया गया।



(2) जनपद गोरखपुर


     1- दिनांक 15/05/2020 को ग्राम सोहगौरा जनपद गोरखपुर में राप्ती नदी में 01 युवती के डूब जाने के फलस्वरूप टीम द्वारा राहत एवम बचाव कार्य किया गया।



     2- दिनांक 28/09/2020 को थाना राजघाट जनपद गोरखपुर में राप्ती नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना मिलने के फलस्वरूप राहत एवम् बचाव कार्य के द्वारा शव को निकाला गया।



     3- दिनांक 13/11/2020 को थाना गगहा जनपद गोरखपुर में एक व्यक्ति के राप्ती नदी में डूब जाने के फलस्वरूप राहत एवम बचाव कार्य किया गया।



     4- दिनांक 29/11/2020 को मुक्तिघाट जनपद गोरखपुर में महेसरा पुल के पास एक व्यक्ति के डूब जाने की सूचना प्राप्त होने के फलस्वरूप टीम द्वारा राहत एवम बचाव कार्य करके शव को बरामद किया गया।



     5- दिनांक 12/12/2020 को थाना चिलुवाताल जनपद गोरखपुर में एक व्यक्ति के डूब जाने के फलस्वरुप राहत एवम् बचाव कार्य करके शव को बरामद किया गया।



(3) जनपद-मुरादाबाद


     1- दिनांक 06/09/2020 को ग्राम अहमदपुर जैतवारा जनपद मुरादाबाद में राम गंगा नदी में 2 लड़कियों की डूबने की सूचना प्राप्त होने पर टीम द्वारा राहत एवम बचाव कार्य करके दोनों के शव को बरामद किया गया।


(4) जनपद- सीतापुर


     दिनांक 22/09/2020 को थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर में शारदा नगरी में एक व्यक्ति के डूब जाने के फलस्वरुप राहत एवम बचाव कार्य करके शव को बरामद किया गया।



(5) जनपद संतकबीरनगर


     1- दिनांक 31/10/2020 को थाना मेहंदावल जनपद संतकबीरनगर में राप्ती नदी में 01 व्यक्ति के डूब जाने के फलस्वरूप राहत एवम बचाव कार्य किया गया



(6) जनपद प्रयागराज


     1- दिनांक 03/12/2020 को संगम क्षेत्र जनपद प्रयागराज में 01बालक के नदी में डूबने की घटना की सूचना प्राप्त होने के फलस्वरुप रहता एवम बचाव कार्य किया गया।



     2- दिनांक 12/12/2020 थाना हंडिया जनपद प्रयागराज में 02 व्यक्तियों का पैर फिसलकर नदी में डूबने की घटना की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल राहत एवम बचाव कार्य किया गया।



(7) जनपद औरैया


     दिनांक 20/12/2020 को थाना कोतवाली जनपद औरैया में 01 व्यक्ति के डूबने की घटना के फलस्वरूप राहत एवम बचाव कार्य किया गया।



वर्ष 2021

(1) जनपद कुशीनगर


     1- दिनांक 02/01/2021 को थाना पडरौना जनपद कुशीनगर में एक व्यक्ति के नदी में डूब जाने के कारण शव बरामद किया गया।



     2- कुशीनगर (तमकुहीराज) दिनांक को ग्राम सलेमगढ़ में 04 बच्चों के तालाब में डूबने की सूचना पर पहुंची एस0डी0आर0एफ0 टीम ने रेस्क्यू कर 01 बच्चे के शव को बाहर निकाला।



     3- कुशीनगर(हनुमानगंज) दिनांक- 05.09.2021 को नौतार नाले में 01 बालक के डूबने की घटना पर सर्च अभियान चला रही एस0डी0आर0एफ0 टीम ने कुशल डीप डाइवर्स की सहायता से रेस्क्यू कर बालक का शव बरामद किया।



(2) जनपद औरैया


     दिनांक 30/01/2021 को थाना अयाना जनपद औरैया में एक व्यक्ति के नदी में डूब जाने के कारण उसका शव बरामद किया गया।



(3) जनपद रायबरेली


     1- रायबरेली (थाना सरैनी) दिनांक 19-02-2021 गंगा नदी में डूबे 01 व्यक्ति के शव को एस0डी0आर0एफ0 टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला।



     2- दिनांक 16-03-2021 रायबरेली जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र के शारदा नहर में चल रहा सर्च अभियान दोनों डेड बॉडी बरामद होने पर समाप्त हुआ।



(4) जनपद- कन्नौज


     1- कन्नौज (थाना कोतवाली) दिनांक 21-02-2021 गंगा नदी में डूबे 01 व्यक्ति के शव को एस0डी0आर0एफ0 टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला।



     2- कन्नौज (राजापुरवा) दिनांक 12-03-2021 गंगा नदी में डूबी 02 बच्चियों के शव को एस0डी0आर0एफ0 टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला।



(5) जनपद - लखीमपुरखीरी


     लखीमपुर खीरी (थाना) दिनांक 25-02-2021 को शारदा नहर में डूबे 01 आरक्षी के शव को एस0डी0आर0एफ0 टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला।



(6) जनपद- संतकबीरनगर


     1- मेंहदावल (संतकबीरनगर) दिनांक 15-03-2021 राप्ती नदी में एक व्यक्ति के डूबने की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर शव को बरामद किया।



     2- संतकबीर नगर (खलीलाबाद) दिनांक 31-07-2021 को आमी नदी के अजगईबा घाट पर बालिका के डूबने की सूचना पर पहुंची एस0डी0आर0एफ0 टीम ने रेस्क्यू कर 06 घंटे में युवती के शव को खोज निकाला।



(7) जनपद लखनऊ


     1- लखनऊ (हसनगंज) दिनांक 19-03-2021 को हनुमान सेतु के पास गोमती नदी में डूबे एक व्यक्ति के शव को एस0डी0आर0एफ0 टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला।



     2- लखनऊ (गोमती नगर) दिनांक 28-03-2021 को गोमती नदी में डूबे युवक की तलाश में सर्च अभियान चला रही एस0डी0आर0एफ0 टीम ने में थंडरिंग मेथड का प्रयोग कर शव को बरामद किया।



     3- लखनऊ (महानगर) दिनांक 22-06-2021 को गोमती नदी में अनियंत्रित होकर गिरी बोलेरो कार में सवार 08 लोगों में से 07 को सुरक्षित निकाला गया व 01 व्यक्ति का शव एस0डी0आर0एफ0 टीम ने 06 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद खोज निकाला।



     4- लखनऊ (गुडम्बा) दिनांक 01-07-2021 कुकरैल पिकनिक स्पॉट में सेल्फी लेने के दौरान 20 वर्षीय युवक के तालाब में गिरकर डूबने की सूचना पर पहुंची एस0डी0आर0एफ0 टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला।



     5- लखनऊ (हजरतगंज) दिनांक 04-07-2021 को 1090 चौराहे के पास एक फार्मा कम्पनी के मैनेजर के गोमती नदी में छलांग लगाकर डूबने की सूचना पर पहुंची एस0डी0आर0एफ0 टीम ने कुशल डीप डाइवर्स की मदद से रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला।



     6- लखनऊ (बंथरा) दिनांक- 20.09.2021 सई नदी तथा नगवा नाले में 01-01 युवक के डूबने की घटना पर सर्च अभियान चला रही एस0डी0आर0एफ0 टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शव को खोज निकाला।



     7- लखनऊ (मलिहाबाद) दिनांक- 21.09.2021 को ग्राम रामपुर बस्ती में एक व्यक्ति के डूबने की सूचना पर पहुंची एस0डी0आर0एफ0 टीम द्वारा रेस्क्यू कर व्यक्ति का शव बरामद किया गया।



(8) जनपद- देवरिया


     देवरिया (बरहज) दिनांक 22-03-2021 को थाना बरहज में एक व्यक्ति के डूबने की घटना पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला।



(9) जनपद गोरखपुर


     1- गोरखपुर (गगहा) दिनांक 01-04-2021 को नदी में डूबे युवक की तलाश में सर्च अभियान चला रही एस0डी0आर0एफ0 टीम ने अथक प्रयास कर शव को बरामद किया।



     2- गोरखपुर (गगहा) दिनांक 08-07-2021 को राप्ती नदी में डूबे 01 व्यक्ति की तलाश में सर्च अभियान चला रही एस0डी0आर0एफ0 टीम ने घटना स्थल से 12 किलोमीटर दूर तक रेस्क्यू कर व्यक्ति शव बरामद किया ।



     3- गोरखपुर (शाहपुर) दिनांक 25-07-2021 को तालाब में 01 युवक के डूबने की सूचना पर पहुंची एस0डी0आर0एफ0 टीम ने कुशल डीप डाईवर की मदद से रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला।



     4- गोरखपुर (चोरी- चौरा) दिनांक-16.08.2021 को नाले में 01 युवक के डूबने की घटना पर पहुंची एस0डी0आर0एफ0 टीम ने रेस्क्यू कर व्यक्ति का शव को खोज निकाला।



     5- गोरखपुर (कैम्पियरगंज) दिनांक-30.08.2021 राप्ती नदी के करमैनी घाट पर 01 व्यक्ति के डूबने की घटना पर सर्च अभियान चला रही एस0डी0आर0एफ0 टीम ने रेस्क्यू कर व्यक्ति का शव को खोज निकाला।



     6- गोरखपुर (खजनी) दिनांक- 08.09.2021 को दो स्थानों पर एक-एक व्यक्ति के डूबने की सूचना पर पहुंची एस0डी0आर0एफ0 टीम द्वारा रेस्क्यू कर दोनों व्यक्तियों के शव बरामद किये गये।



     7- गोरखपुर (गीडा) दिनांक- 16.09.2021 को ग्राम नगवां में 55 वर्षीय व्यक्ति के तालाब में डूबने की घटना पर पहुंची एस0डी0आर0एफ0 टीम द्वारा कुशल डीप डाइवर्स की मदद से रेस्क्यू कर 02 घंटे में व्यक्ति का शव बरामद किया।



     8- गोरखपुर (सिकरीगंज) दिनांक- 10.10.2021 कुवनों नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की घटना पर पहुंची एस0डी0आर0एफ0 टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर व्यक्ति के शव को बाहर निकाला ।



     9- गोरखपुर (गीडा) दिनांक 21-10-2021 राप्ती नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की घटना पर सर्च अभियान चला रही एस0डी0आर0एफ0 टीम ने रेस्क्यू कर व्यक्ति का शव को खोज निकाला।



(10) जनपद- मुरादाबाद


     1- मुरादाबाद (उमरीकला) दिनांक 15-06-2021 को गंगनहर में डूबी महिला की तलाश में सर्च अभियान चला रही एस0डी0आर0एफ0 टीम ने अथक प्रयास कर शव को बरामद किया।



     2- मुरादाबाद (मुंडा पांडे) दिनांक 05-07-2021 को ग्राम मानपुर पट्टी कोसी नदी में 01 युवक के डूबने की सूचना पर पहुंची एस0डी0आर0एफ0 टीम ने रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला।



     3- मुरादाबाद (डिलारी) दिनांक 02-08-2021 को रामगंगा नदी में एक व्यक्ति के डूबने की सूचना पर पहुंची एस0डी0आर0एफ0 टीम ने रेस्क्यू कर व्यक्ति का शव को खोज निकाला।



     4- मुरादाबाद (ठाकुरद्वारा) दिनांक- 16.09.2021 रामगंगा नदी में एक युवक की डूबने की सूचना पर पहुंची एस0डी0आर0एफ0 टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को खोज निकाला।



(11) जनपद औरैया


     औरैया (अयाना) दिनांक 16-06-2021 को यमुना नदी में डूबी युवती की तलाश में सर्च अभियान चला रही एस0डी0आर0एफ0 टीम ने अथक प्रयास कर शव को बरामद किया।



(12) जनपद बिजनौर


     बिजनौर (शेरकोट) दिनांक 26-06-2021 को खो नदी बैराज के पास एक युवती के डूबने की सूचना पर पहुंची एस0डी0आर0एफ0 टीम ने रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला।



(13) जनपद कानपुर


     कानपुर (पनकी) दिनांक 07-07-2021 नहर में डूबी 04 वर्षीय बच्ची व 25 वर्षीय युवक की तलाश में सर्च अभियान चला रही एस0डी0आर0एफ0 टीम ने कुशल डीप डायवर्स की मदद से रेस्क्यू कर दोनों शव को बरामद किया ।



(14) जनपद अयोध्या


     1- अयोध्या (गुप्तार घाट) दिनांक 11-07-2021 आगरा से अयोध्या दर्शन करने आए एक परिवार के 12 सदस्यों के गुप्तार घाट सरयू नदी में स्नान के दौरान डूबने की सूचना पर पहूंची एस0डी0आर0एफ0 टीम ने अन्य टीमों के साथ संयुक्त सर्च अभियान चलाकर 03 लापता डेड बॉडी बरामद किया।



     2- अयोध्या (खंडासा) दिनांक- 12.09.2021 को घटौली मिल्कीपुर अंतर्गत 01 महिला तथा 01 बच्चे के शारदा नहर में डूबने की घटना पर सर्च अभियान चला रही एस0डी0आर0एफ0 टीम द्वारा रेस्क्यू कर दोनों डेड बॉडी बरामद किया गया।



(15) जनपद फतेहपुर


     फतेहपुर (मलवा) दिनांक 27-07-2021 को गंगा नदी के आदमपुर घाट पर 02 युवकों के डूबने की सूचना पर पहुंची एस0डी0आर0एफ0 टीम ने कुशल डीप डाईवर की मदद से रेस्क्यू कर एक युवक शव खोज निकाला।



(16) जनपद गोंडा


     गोंडा (भड़सड़ा) दिनांक-15.08.2021 को चंदहा नाले में 30 वर्षीय युवक के डूबने की घटना पर पहुंची एस0डी0आर0एफ0 टीम ने रेस्क्यू कर व्यक्ति का शव को खोज निकाला।



(17) जनपद बलिया


     बलिया (कृष्णानगर) दिनांक-21.08.2021 को 01 लडके के डूबने की घटना पर पहुंची एस0डी0आर0एफ0 टीम ने रेस्क्यू कर लडके का शव को खोज निकाला।



(18) जनपद बलरामपुर


     बलरामपुर(उतरौला) दिनांक- 05.09.2021 को नाले में 01 व्यक्ति के डूबने की घटना पर सर्च अभियान चला रही एस0डी0आर0एफ0 टीम द्वारा थंडरिंग मेथड से रेस्क्यू कर व्यक्ति का शव बरामद किया गया।



(19) जनपद प्रयागराज


     1- प्रयागराज (झूंसी) दिनांक- 10.09.2021 को संगम अंतर्गत एक बालिका के यमुना नदी में डूबने की घटना पर सर्च अभियान चला रही एस0डी0आर0एफ0 टीम द्वारा रेस्क्यू कर बालिका का शव बरामद किया गया।



     2- प्रयागराज (नैनी पुल) दिनांक- 05.10.2021 नैनी पुल के पास यमुना नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की घटना पर पहुंची एस0डी0आर0एफ0 टीम ने कडी मसक्कत के बाद रेस्क्यू कर व्यक्ति के शव को बाहर निकाला ।



     3- प्रयागराज (थरवई) दिनांक 21-10-2021 तालाब में 01 महिला के डूबने की घटना पर पहुंची एस0डी0आर0एफ0 टीम द्वारा रेस्क्यू कर महिला का शव बरामद किया गया।



(20) जनपद शाहजहांपुर


     1- प्रयागराज (झूंसी) दिनांक- 10.09.2021 को संगम अंतर्गत एक बालिका के यमुना नदी में डूबने की घटना पर सर्च अभियान चला रही एस0डी0आर0एफ0 टीम द्वारा रेस्क्यू कर बालिका का शव बरामद किया गया।



(21) जनपद बाराबंकी


     बाराबंकी (मसौली) दिनांक- 21.09.2021 कल्याणी नदी में 05 लोगों के डूबने की घटना पर सर्च अभियान चला रही एस0डी0आर0एफ0 तथा पीएसी टीम द्वारा संयुक्त ऑपरेशन चलाकर शवों को बरामद किया गया।



(22) जनपद अंबेडकरनगर


     अम्बेडकरनगर (अकबरपुर) दिनांक- 23.09.2021 तमसा नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की घटना पर सर्च अभियान चला रही एस0डी0आर0एफ0 टीम द्वारा रेस्क्यू कर शव को बरामद किया गया।



(23) जनपद एटा


     एटा (मिरहची) दिनांक 15-10-2021 को ग्राम- अचलपुर, काली नदी में 03 युवकों के डूबने की सूचना पर पहुंची एस0डी0आर0एफ0 टीम ने सर्च रेस्क्यू आपरेशन चला कर एक युवक का शव खोज निकाला।



(24) जनपद प्रतापगढ़


     प्रतापगढ़ (सांगीपुर) दिनांक- 05.11.2021 ग्राम भैयापुर अंतर्गत सई नदी में 01 युवती के डूबने की सूचना पर पहुंची एस0डी0आर0एफ0 टीम ने कडी मसक्कत के बाद रेस्क्यू कर युवती के शव को बाहर निकाला ।



(25) जनपद जालौन


     जालौन (सिरसाकलार) दिनांक- 08.11.2021 पाल घाट पर यमुना नदी में 02 बालकों के डूबने की सूचना पर पहुंची एस0डी0आर0एफ0 टीम ने रेस्क्यू कर 01 बालक का शव खोज निकाला।



वर्ष 2022

(1) जनपद प्रयागराज


     1- प्रयागराज (मेजा) दिनांक 15-02-2022 ग्राम-मठोली अंतर्गत पानी से भरे खाई में ट्रक गिरने से 01 ड्राइवर के डूबने की घटना पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने डीप डायवर की मदद से रेस्क्यू कर शव को खोज निकाला।



     2- प्रयागराज (संगमनोज) दिनांक 07-05-2022 को 01 युवक के डूबने की घटना की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने डीप ड्राइवर की मदद से रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला।



     3- प्रयागराज, दिनांक 14-06-2022 को संगम में 03 बच्चों के डूबने की घटना की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ टीम द्वारा रेस्क्यू कर डेड बॉडी बाहर निकाला गया ।



(2) जनपद लखनऊ


     1- लखनऊ (गोमती नगर) दिनांक 17-02-2022 को गोमती रिवर फ्रन्ट के पास गोमती नदी में 01 व्यक्ति के डूबे होने की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने डीप डायवर की मदद से रेस्क्यू कर शव को खोज निकाला।



     2- लखनऊ (चिनहट) दिनांक 05-03-2022 कठौता झील में गिरने से 01 व्यक्ति के डूबने की घटना पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर शव को खोज निकाला।



     3- लखनऊ (गोमतीनगर) दिनांक 20-04-2022 को गोमती नदी में 01 युवती के डूबने की घटना पर सर्च अभियान चला रही एसडीआरएफ टीम द्वारा अथक प्रयास कर युवती का शव बरामद किया गया।



(3) जनपद गोरखपुर


     1- गोरखपुर (खोराबार) दिनांक 22-02-2022 ग्राम डांगीपार में 01 व्यक्ति के डूबने की घटना पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर शव को खोज निकाला।



     2- गोरखपुर (झंगहा) दिनांक 28-02-2022 को राप्ती नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की घटना पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर शव को खोज निकाला।



     3- गोरखपुर (जाफरगंज) दिनांक 28-02-2022 को एक ट्रक यमुना नदी में गिरने से 01 व्यक्ति के डूबने की घटना पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर शव को खोज निकाला।



     4- गोरखपुर (बेलाघाट) दिनांक 19-03-2022 नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की घटना पर सर्च अभियान चला रही एसडीआरएफ टीम द्वारा रेस्क्यू कर शव बरामद किया गया।



     5- गोरखपुर (गीड़ा) दिनांक 27-03-2022 ग्राम बनगवां अंतर्गत तालाब में 02 युवकों के डूबने की घटना पर सर्च अभियान चला रही एसडीआरएफ टीम द्वारा अथक प्रयास कर दोनों डेड बॉडी बरामद किया गया।



     6- गोरखपुर (तिवारीपुर) दिनांक 02-04-2022 सुरजकुंड में 01 व्यक्ति के डूबने की घटना की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ टीम द्वारा अथक प्रयास कर डेड बॉडी बाहर निकाला।



     7- गोरखपुर(चिलुआताल) दिनांक 29-04-2022 को 01 युवती के डूबने की घटना पर सर्च अभियान चला रही एसडीआरएफ टीम द्वारा अथक प्रयास कर युवती का शव बरामद किया गया।



     8- गोरखपुर (बड़हलगंज) दिनांक 09-05-2022 को 01 युवक के डूबने की घटना की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला।



     9- गोरखपुर (गीडा) दिनांक 11-05-2022 को 02 लड़को के राप्ती नदी में डूबने की घटना की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला।



     10- गोरखपुर (गोला) दिनांक 06-06-2022 को घाघरा नदी में 02 युवक के डूबने की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ टीम द्वारा रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला गया ।



     11- गोरखपुर (तिवारीपुर) दिनांक 12-06-2022 को राप्ती नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ टीम द्वारा रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला गया ।



(4) जनपद सिद्धार्थनगर


     सिध्दार्थनगर (बांसी) दिनांक 14-03-2022 राप्ती नदी में 03 बच्चों के डूबने की घटना पर सर्च अभियान चला रही एसडीआरएफ टीम द्वारा अथक प्रयास कर 02 बच्चों का शव बरामद किया गया।



(5) जनपद इटावा


     1- इटावा (इकदिल) दिनांक 23-03-2022 यमुना नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की घटना पर सर्च अभियान चला रही एसडीआरएफ टीम द्वारा अथक प्रयास कर व्यक्ति का शव बरामद किया गया।



     2- इटावा (चकरनगर) दिनांक 17-04-2022 को यमुना नदी में एक युवक के डूबने की घटना की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ टीम द्वारा रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला।



(6) जनपद औरैया


     औरैया (अयाना) दिनांक 02-04-2022 ग्राम बिझलपुर अंतर्गत यमुना नदी में 03 युवकों के डूबने की घटना पर सर्च अभियान चला रही एसडीआरएफ टीम द्वारा अथक प्रयास कर तीनों डेड बॉडी बरामद किया गया।



(7) जनपद सुल्तानपुर


     1- सुल्तानपुर (मोतीगरपुर) दिनांक 06-04-2022 को 01 व्यक्ति के डूबने की घटना की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ टीम द्वारा अथक प्रयास कर डेड बॉडी बाहर निकाला।



     2- सुल्तानपुर (कोतवाली) दिनांक 12-04-2022 को ग्राम-लोटिया में एक 45 वर्षीय युवक के नदी में डूबने की घटना की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ टीम द्वारा अथक प्रयास कर शव को बाहर निकाला।



(8) जनपद संभल


     संभल (गवां) दिनांक 10-04-2022 को श्री हरि बाबा बांध धाम के पास 03 किशोरियों के गंगा में डूबने की घटना की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ टीम द्वारा अथक प्रयास कर तीनों डेड बॉडी प्राप्त किया।



(9) जनपद मिर्जापुर


     मिर्ज़ापुर (कच्छवा) दिनांक 12-04-2022 को बालूघाट पर 03 लोगों के गंगा नदी में डूबने की घटना की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ टीम द्वारा एनडीआरएफ के साथ सयुंक्त रेस्क्यू अभियान चला कर शवों को बाहर निकाला।



(10) जनपद गाजीपुर


     1- गाजीपुर (मोहम्मदाबाद) दिनांक 13-05-2022 को 01 व्यक्ति के गंगा नदी में डूबने की घटना की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला।



     2- गाजीपुर (मोहम्मदाबाद) दिनांक 11-06-2022 को गंगा नदी में बालिका के डूबने की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ व एनडीआरएफ टीम द्वारा संयुक्त रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला गया।



(11) जनपद भदोही


     भदोही (गोपीगंज) दिनांक 16-05-2022 को गंगा नदी में युवको के डूबने की घटना पर एसडीआरएफ व एनडीआरएफ टीम द्वारा संयुक्त रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला गया ।



(12) जनपद कुशीनगर


     कुशीनगर (तरैयासुजान) दिनांक 17.05.2022 को 01 व्यक्ति के नारायणी नदी में डूबने की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला।



(13) जनपद बहराइच


     बहराइच (जरवल) दिनांक 04-06-2022 को घाघरा नदी में 01 युवक के डूबने की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ टीम द्वारा रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला गया ।



(14) जनपद अयोध्या


     1- अयोध्या (नयाघाट) दिनांक 06-06-2022 को सरयू नदी में 02 युवक के डूबने की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ टीम द्वारा रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला गया ।



     2- अयोध्या (नयाघाट) दिनांक 12-06-2022 को सरयू नदी में 01 युवक के डूबने की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ टीम द्वारा रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला गया ।



(15) जनपद रायबरेली


     रायबरेली (सरेनी) दिनांक 14-06-2022 को एक महिला के गंगा नदी में डूबने की घटना की सूचना पर सर्च अभियान चला रही एसडीआरएफ टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद थंडरिंग विधि व कुशल डीप डाइवर्स की मदद से रेस्क्यू कर डेड बॉडी बाहर निकाला गया ।



(16) जनपद मुरादाबाद


     मुरादाबाद (सिविललाइन) दिनांक 26-06-2022 को रामगंगा नदी में 01 बच्चे के डूबने की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ टीम द्वारा रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला गया ।


(C) टीमों की तत्परता से किये गए साहसपूर्ण बचाव

वर्ष- 2019

(1) जनपद बहराइच


     दिनांक 28/07/2019 को थाना मोतीपुर में सी दल की एक टीम द्वारा वॉटर रेस्क्यू कर 01 व्यक्ति को सुरक्षित बचाया गया।



वर्ष- 2020

(1) जनपद अयोध्या


     दिनांक 04/08/2020 को सरयू नदी में नयाघाट में एक बच्चे के डूबने की घटना के फलस्वरुप तत्काल टीम द्वारा राहत एवम बचाव कार्य करके उसको जीवित बचा लिया गया।



वर्ष- 2021

(1) जनपद मथुरा


     वृंदावन (मथुरा) दिनांक 19-02-2021 कुम्भ क्षेत्र देवरहा बाबा घाट के पास यमुना नदी में डूबते हुए साधु को एस0डी0आर0एफ0 टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला।



(2) जनपद प्रयागराज


     1- प्रयागराज (फाफामऊ) दिनांक 28-06-2021 को फाफामऊ पुल के पास एक युवक द्वारा गंगा नदी में छलांग लगाने की घटना, मौके पर मौजूद एस0डी0आर0एफ0 टीम ने रेस्क्यू कर युवक को जीवित बाहर निकाला।



     2- प्रयागराज (दारागंज) दिनांक 26-07-2021 को गंगा नदी के दशा सुमेर घाट पर स्नान के दौरान पैर फिसलने से डूबते हुए 65 वर्षीय कौशल्या प्रसाद को घाट पर मौजूद एस0डी0आर0एफ0 टीम ने तत्परता पूर्वक रेस्क्यू कर व्यक्ति को जीवित बाहर निकाला।



     3- प्रयागराज (दारागंज) दिनांक 06-08-2021 को हाथरस की निवासी 16 वर्षीय अंकिता को गंगा नदी में डूबते हुए राहगीरों द्वारा बचाव हेतु सूचना मिलते ही नदी में गस्त कर रही एस0डी0आर0एफ0 टीम ने तत्परता पूर्वक रेस्क्यू कर युवती को जीवित बाहर निकाला गया।



(3) जनपद अयोध्या


     1- अयोध्या (नया घाट) दिनांक-06.08.2021 को सरयू नदी में बलरामपुर के हुसैनाबाद से स्नान करने आए दो युवक पानी में तेज बहाव के कारण नदी में डूबने लगे, घाट पर तैनात एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्परता पूर्वक रेस्क्यू कर दोनों युवकों को बाहर निकाल स्थानीय पुलिस की मदद से अस्पताल भेजा गया।



     2- अयोध्या (राजघाट) दिनांक-03-09-2021 को डूबते हुये 01 व्यक्ति को जीवित बचाया ।



     3- अयोध्या (नया घाट) दिनांक- 21.09.2021 नया घाट सरयू नदी में पैर फिसलने से नदी की तेज धारा के आगोश में आकर डूब रही महिला को मौके पर गस्त कर रही एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल रेस्क्यू कर जीवित बचाया गया।



     4- अयोध्या (नया घाट) दिनांक- 09.10.2021 सरयू नदी पुल से छलांग लगाकर नदी की तेज धारा में डूब रहे गोण्डा निवासी कपिल को नया घाट अयोध्या पर मुस्तैद एस0डी0आर0एफ0 एवं पीएसी टीम द्वारा संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर तत्काल नदी से बाहर निकाल प्राथमिक उपचार प्रदान कर एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया।



     5- अयोध्या (नयाघाट) दिनांक 29-10-2021 को एक महिला के सरयू नदी में कूदने की घटना, नदी में गस्त कर रही एसडीआरएफ टीम द्वारा रेस्क्यू कर महिला को बाहर निकाल स्थानीय पुलिस की सहायता से अस्पताल भेजा गया ।



     6- अयोध्या (नया घाट) दिनांक 15-12-2021 को नया घाट सरयू नदी में छलांग लगा कर डूब रही युवती को मुस्तैद एस0डी0आर0एफ0 टीम द्वारा सकुशल रेस्क्यू कर जीवित बचाया गया।



(4) जनपद-बलिया


     बलिया (बैरिया) दिनांक-11.08.2021 को गंगा नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की घटना की सूचना पर उक्त गांव के पास भ्रमण कर रही एस0डी0आर0एफ0 टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर ने रेस्क्यू कर व्यक्ति को प्राथमिक उपचार प्रदान कर मेडिकल कैम्प तक पहुंचाया गया।



(5) जनपद-रामपुर


     रामपुर (टांडा) दिनांक 20-10-2021 को ग्राम लालपुर अन्तर्गत कोसी नदी में अचानक पानी बढने से 02 युवकों के बाढ में फंसे होने की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल रेस्क्यू कर दोनों युवकों को जीवित बचाया गया।



वर्ष- 2022

(1) जनपद अयोध्या


     1- अयोध्या (नया घाट) दिनांक 20-04-2022 को सरयू नदी में डूब रहे 01 युवक को गस्त कर रही एसडीआरएफ की टीम द्वारा तत्काल रेस्क्यू कर जीवित बचाया गया।



     2- अयोध्या (नया घाट) दिनांक 29-04-2022 को सरयू नदी में डूब रहे 02 व्यक्तियों को गस्त कर रही एसडीआरएफ की टीम द्वारा तत्काल रेस्क्यू कर जीवित बचाया गया।



     3- अयोध्या (नया घाट) दिनांक 16-05-2022 को सरयू नदी में डूब रहे पति पत्नी को गस्त कर रही एसडीआरएफ की टीम द्वारा तत्काल रेस्क्यू कर जीवित बचाया गया ।



(D) ध्वस्त ढांचा खोज एवम बचाव

वर्ष- 2018

(1) जनपद गौतमबुद्धनगर


     1- दिनांक 18/07/2018 से 21/07/2018 तक गौतमबुद्धनगर में निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत के गिरने के कारण राज्य आपदा मोचन बल को सी दल की तीनों टीम द्वारा राहत एवम बचाव कार्य किया गया।



(2) जनपद रायबरेली


     दिनांक 10/10/2018 को जनपद रायबरेली के हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन दुर्घटना होने के कारण बी तथा सी दल की 02 टीमों द्वारा राहत एवम बचाव कार्य किया गया ।



(3) जनपद शाहजहांपुर


     दिनांक 14/10/2018 को निर्माणाधीन इमारत गिरने के फलस्वरूप टीम द्वारा राहत एवम बचाव कार्य किया गया ।



वर्ष- 2019

(1) जनपद लखनऊ


     दिनांक 02/07/2019 को थाना पीजीआई जनपद लखनऊ में बी दल की एक टीम द्वारा रोड ऐक्सिडेंट में ट्रक के अंदर फंसे व्यक्ति को सकुशल बचाया गया ।



वर्ष- 2020

(1) जनपद लखनऊ


     दिनांक 19/06/2020 को थाना चिनहट जनपद लखनऊ में केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने के फलस्वरुप ए दल की 01 टीम द्वारा रहता एवम् बचाव कार्य किया गया।



(2) जनपद कानपुर


     1- दिनांक 13/08/2020 को थाना मूलगंज जनपद कानपुर में 03 मंजिला इमारत के गिरने के फलस्वरुप टीम द्वारा राहत एवम बचाव कार्य किया गया।



     2- दिनांक 23/11/2020 को थाना अनवरगंज जनपद कानपुर में बिल्डिंग गिरने के फलस्वरूप टीम द्वारा राहत एवम् बचाव कार्य किया गया।



वर्ष- 2021

(1) जनपद लखनऊ


     लखनऊ (वजीरगंज) दिनांक 23-06-2021 को राजधानी लखनऊ के थाना वजीरगंज क्षेत्र में 03 मंजिला इमारत के अचानक ढ़हने की सूचना पर पहुंची एस0डी0आर0एफ0 टीम ने रेस्क्यू कर मलवे में दबे 01 व्यक्ति के शव को बाहर निकाला।



(2) जनपद बरेली


     बरेली (फतेहगंज) दिनांक 01-09-2021 को 03 मंजिला इमारत गिराने की घटना की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ टीम द्वारा रेस्क्यू आपरेशन चलाकर मलवे में फंसे 03 शव एवं 01 जीवित व्यक्ति को बाहर निकल अस्पताल भेजा गया।



(E) एम एफ आर मेडिकल फर्स्ट रिस्पॉन्डर/ रोड ऐक्सिडेंट

वर्ष- 2020


(1) जनपद लखनऊ


     1- दिनांक 13/11/2020 को शहीद पथ थाना पीजीआई जनपद लखनऊ में टीम द्वारा रोड ऐक्सिडेंट में कार के अंदर फंसे पीड़ित व्यक्ति को बाहर निकाला गया ।



     2- दिनांक 27/10/2020 को थाना बंथरा जनपद लखनऊ में सिसेंडी मार्ग में सरिया लदा ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त होने के फलस्वरूप उसमें फंसे 02 व्यक्तियों को टीम द्वारा सकुशल बाहर निकाला गया।



(2) जनपद फतेहपुर


     जनपद -फतेहपुर से दिनांक-15.08.2021 को रेस्क्यू कार्य समाप्त कर व्यवस्थापन स्थल पर वापस लौट रही एस0डी0आर0एफ0 टीम ने देखा कि सड़क पर बाइक सवार का एक्सीडेंट किसी दूसरे वाहन से हुआ है जिस पर टीम द्वारा तत्काल दुर्घटनाग्रस्त लोगों को फर्स्ट एड (प्राथमिक उपचार) प्रदान कर हॉस्पिटल भेजा गया।



(F) बोरवेल रेस्क्यू

वर्ष- 2020


(1) जनपद सीतापुर


     1- दिनांक 24/02/2020 को थाना मछरैता जनपद सीतापुर में 01 युवक के बोरवेल में गिरने की घटना के फलस्वरूप टीम द्वारा राहत एवम बचाव कार्य किया गया।



(2) जनपद कन्नौज


     2- दिनांक 03/08/2020 को ग्राम उदयपुर थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज में 01 व्यक्ति के कुएं में गिरने के फलस्वरूप टीम द्वारा राहत एवम बचाव कार्य किया गया।



(3) जनपद महोबा


     दिनांक 02/12/2020 ग्राम बुधौरा बेलाताल महोबा में 01 बच्चे के बोरवेल में गिरने की घटना के फलस्वरूप टीम द्वारा राहत एवम बचाव कार्य किया गया।