राहत एवं बचाव कार्य



क्रमांक

विवरण

तिथि

1

वाराणसी,थाना-चौबेपुर अंतर्गत गंगा नदी के बलुआ घाट पर 03 व्यक्तियों के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने दो डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

27/05/2023

2

मिर्ज़ापुर, थाना-जिगना अंतर्गत गंगा नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

26/05/2023

3

भदोही, थाना-कोईराना अंतर्गत गंगा नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

25/05/2023

4

गाजीपुर थाना-मुहम्मदाबाद अंतर्गत गौसपुर घाट गंगा नदी में 02 व्यक्तियों के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने दोनों डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

24/05/2023

5

बलिया, थाना-फेफना अंतर्गत गंगा नदी के माल्देपुर घाट पर 01 व्यक्ति के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

23/05/2023

6

संतकबीरनगर थाना-मेंहदावल अंतर्गत राप्ती नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया

22/05/2023

7

प्रयागराज, थाना-शिवकुटी अंतर्गत फाफामऊ पुल के पास गंगा नदी में 02 युवकों के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने दोनों डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

21/05/2023

8

मीरजापुर थाना-कोतवली सिटी अंतर्गत गंगा नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

21/05/2023

9

आगरा, तह0- किरावली अन्तर्गत यमुना नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

21/05/2023

10

प्रयागराज, थाना-शिवकुटी अंतर्गत गंगा नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

19/05/2023

11

#संतकबीरनगर , थाना- धनघटा में कुआनो नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

15/05/2023

12

दिनांक- 15.05.2023 #मिर्जापुर , थाना- कोतवाली में गंगा नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

15/05/2023

13

दिनांक- 14.05.2023 #प्रयागराज, थाना- शिवकुटी में गंगा नदी में एक लड़के के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

14/05/2023

14

#सुल्तानपुर, थाना- जयसिंहपुर अन्तर्गत शारदा नहर में व्यक्ति के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

12/05/2023

15

#अयोध्या, थाना- बाबा बाज़ार अन्तर्गत गोमती नदी में व्यक्ति के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

12/05/2023

16

दिनांक- 09.05.2023 #संतकबीरनगर, थाना- मेहदावल में राप्ती नदी में एक व्यक्ति के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

09/05/2023

17

सीतापुर, थाना- बीसवा में शारदा नदी में 01 युवक के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही SDRF _up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

06/05/2023

18

मीरजापुर, थाना-कटरा के नार घाट में 01 व्यक्ति के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही SDRF_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

01/05/2023

19

गोरखपुर, थाना-गुलरिहा के महेसरा ताल अन्तर्गत 01 व्यक्ति के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही SDRF_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

27/04/2023

20

सेनानायक डॉ0 सतीश कुमार के निर्देशन में SDRF_up से प्रशिक्षित आपदा मित्र कमल कुमार द्वारा बरेली तहसील- बहेड़ी के अंतर्गत रिछा जहाना बाद रोड पर दुर्घटना में घायल व्यक्ति अमित शर्मा को फर्स्ट ऐड देकर, 108 पर कॉल करके अस्पताल भेजा गया।

26/04/2023

21

गोरखपुर, थाना-सहजनवा अन्तर्गत राप्ती नदी में 01 बच्चे के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही SDRF_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

19/04/2023

22

गोरखपुर, थाना-सहजनवा अन्तर्गत राप्ती नदी में 02 व्यक्तियों के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही SDRF_up टीम ने दोनों डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

18/04/2023

23

SDRF_up से प्रशिक्षित आपदा मित्र द्वारा अतिसराहनीय कार्य। सहारनपुर, तहसील- बेहट के अंतर्गत हथनीकुंड बैराज रोड पर दुर्घटना में घायल व्यक्ति मनोज को आपदा मित्र शोयब द्वारा सीखे हुए तरीके से लकड़ी और रुमाल की मदद से फर्स्ट ऐड देकर अस्पताल भेजा गया।

15/04/2023

24

बाराबंकी, थाना-सुबेहा अन्तर्गत गोमती नदी में व्यक्ति के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही SDRF_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

14/04/2023

25

अयोध्या, नया घाट सरयू नदी में डूब रही महिला व उसके 03 बच्चों को SDRF_up टीम की तत्परता से जीवित बचाया गया।

10/04/2023

26

दिनांक 05-04-2023 को G.S.V.M. मेडिकल कॉलेज, स्वरुप नगर, कानपुर नगर में लगभग 100 लोगों को SDRF_up टीम द्वारा आपदा प्रबंधन विषय पर जागरूक किया गया।

06/04/2023

27

अयोध्या, नया घाट अन्तर्गत सरयू नदी में व्यक्ति के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही SDRF_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

06/04/2023

28

लखनऊ, गोमती नदी में 01 बच्चे के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही SDRF_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

05/04/2023

29

अयोध्या सरयू नदी में पेट्रोलिंग कर रही SDRF_up टीम द्वारा अचानक डूब रहे व्यक्ति को टीम की तत्परता से बचाया गया।

04/04/2023

30

थाना-अनवरगंज,जनपद-कानपुर नगर में कपड़ा गोदाम में आग लगने की सूचना पर SDRF_up एवं अन्य बचाव दलों द्वारा संयुक्त ऑपरेशन चलाकर 72 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया |

03/04/2023

31

#अयोध्या, नया घाट सरयू नदी में डूब रहे व्यक्ति (निवासी अखवारा, थाना- विक्रमजोत, बस्ती) को #sdrf_up टीम द्वारा तत्काल रेस्क्यू कर जीवित बचाया गया।

29/03/2023

32

गोरखपुर, थाना- कैम्पियरगंज अन्तर्गत राप्ती नदी के करमैनी घाट पर एक व्यक्ति के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही एसडीआरएफ टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

28/03/2023

33

सेनानायक डॉ0 सतीश कुमार के निर्देशन में SDRF_up से प्रशिक्षित आपदा मित्र पंकज मद्धेशिया, आनंद यादव, कैलाश, मंजय तिवारी, राकेश सिंह, किशन द्वारा कुशीनगर के थाना-बरवा पट्टी के अंतर्गत अमवाखास टोला लिलहट में लगी भीषण आग पर काबू पाया गया।

27/03/2023

34

अयोध्या, नया घाट, दिनांक 19.03.2023 को सरयू नदी में स्नान के दौरान डूब रहे 06 युवकों में से 05 को SDRF_up टीम द्वारा तत्काल रेस्क्यू कर जीवित बचाया गया था शेष 01युवक की तलाश में लगातार सर्च अभियान चला रही टीम ने दिनांक 23.03.2023 को शव बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

24/03/2023

35

अयोध्या, नया घाट, सरयू नदी में स्नान के दौरान डूब रहे 06 युवकों में से 05 को sdrf_up टीम द्वारा तत्काल रेस्क्यू कर जीवित बचाया गया, शेष 01 युवक की तलाश जारी है।

20/03/2023

36

दिनांक 17.03.2023 #सम्भल के थाना चंदौसी अंतर्गत कोल्ड स्टोरेज की छत गिरने से कुछ लोगों के मलवे में दबे होने की घटना पर #sdrf_up द्वारा लगातार राहत बचाव कार्य करते हुए 24 लोगों (11जीवित व 13मृतक) को मलवे से बाहर निकाला गया।

17/03/2023

37

देवरिया, थाना-बरहज अन्तर्गत राप्ती नदी में युवक के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

17/03/2023

38

#सम्भल के थाना चंदौसी अंतर्गत कोल्ड स्टोरेज की छत गिरने से कुछ लोगों के दबे होने की घटना पर #sdrf_up द्वारा लगातार राहत बचाव कार्य करते हुए अब तक 04 व्यक्तियों को बाहर निकाला गया, रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है

16/03/2023

39

जनपद-फतेहपुर, थाना- कल्यानपुर के अन्तर्गत गंगा नदी में युवक के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

13/03/2023

40

#सिद्धार्थनगर, शोहरतगढ़ के अन्तर्गत बाढ़ गंगा नदी में 03 बच्चो के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही एसडीआरएफ टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया

09/03/2023

41

बलिया, थाना- सिकन्दरपुर अन्तर्गत घाघरा नदी में व्यक्ति के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

28/02/2023

42

झाँसी, थाना- रक्सा अन्तर्गत नहर में युवती के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही एसडीआरएफ टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

28/02/2023

43

जिला बदायूं, थाना-उझानी अन्तर्गत कछला गंगा घाट पर स्नान के दौरान MBBS के 03 छात्रों के डूबने की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने तीसरी डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया

19/02/2023

44

प्रयागराज, थाना- औद्योगिक क्षेत्र(नैनी) अन्तर्गत ग्राम मवैया में एक 4 वर्षीय बच्ची के कुंए में गिरने की घटना की सूचना पर पहुंची sdrf_up टीम ने बच्ची का शव निकालकर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

11/02/2023

45

जनपद बलिया, थाना- हल्दी अन्तर्गत गंगा नदी में व्यक्ति के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही एसडीआरएफ टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

08/02/2023

46

शाहजहांपुर, थाना-मिर्ज़ापुर अन्तर्गत 01 युवक के गंगा नदी में डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

31/01/2023

47

लखनऊ हज़रतगंज में ध्वस्त इमारत में लगातार चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में आज तीसरे दिन एसडीआरएफ व एनडीआरएफ टीम के अथक प्रयास से एक महिला का शव बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

26/01/2023

48

लखनऊ के हज़रतगंज में स्थित इमारत (अलाया अपार्ट्मेन्ट) के ढह जाने पर sdrf_up द्वारा लगातार 17 घंटे राहत बचाव कार्य करते हुए अब तक 16 व्यक्तियों को मलबे से बाहर निकाला गया।

25/01/2023

49

अयोध्या, नया घाट सरयू नदी में डूब रहे 02 युवक(निवासी झिलाही बाजार, गोण्डा) को एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल रेस्क्यू कर जीवित बचाया गया।

21/01/2023

50

सेनानायक डॉ0 सतीश कुमार के कुशल निर्देशन में एसडीआरएफ से प्रशिक्षित आपदा मित्रों द्वारा अतिसराहनीय कार्य। जनपद-लखनऊ, तहसील-मलिहाबाद अंतर्गत ग्राम नबीपनाह में पुराने पक्के कुएं में गिरी गाय को आपदा मित्रों ने रस्से की मदद से रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला।

11/01/2023

51

रायबरेली, थाना- महराजगंज अन्तर्गत 02 बच्चों के नहर में डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही एसडीआरएफ टीम ने दोनों डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया ।

07/01/2023

52

जनपद-बांदा, थाना- जसपुरा के अंतर्गत बोरवेल में 65 वर्षीय व्यक्ति के फंसे होने की सूचना पर पहुंची ,एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर व्यक्ति का डेड बॉडी बाहर निकाल स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

28/12/2022

53

#प्रयागराज के शाहगंज में इलेक्ट्रॉनिक मार्केट के पास जर्जर मकान गिरने से 01 मजदूर के दबे होने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

20/11/2022

54

झांसी, थाना- रकसा अन्तर्गत 02 बच्चों के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने दोनों डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

15/11/2022

55

#लखनऊ, थाना- मडियांव अंतर्गत धैला पुल के पास गोमती नदी में डूब रहे व्यक्ति को #sdrf_up टीम द्वारा तत्काल रेस्क्यू कर जीवित बचाया गया।

08/11/2022

56

#लखनऊ के हज़रतगंज अंतर्गत स्थित प्रिंस काम्प्लेक्स में आग लगने की घटना की सूचना पर पहुंची #sdrf_up एवं अन्य टीमों द्वारा राहत बचाव कार्य किया गया।

03/11/2022

57

#सिद्धार्थनगर, थाना डुमरियागंज के अति बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में #sdrf_up टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लगभग 250 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया और राहत सामग्री वितरित की गई।

13/10/2022

58

#बलरामपुर, तहसील उतरौला के अति बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में #sdrf_up टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लगभग 80 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया और राहत सामग्री वितरित की गई।

13/10/2022

59

बलरामपुर थाना उतरौला के अति बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में #sdrf_up टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 02 गर्भवती महिलाओं सहित लगभग 100 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया और राहत सामग्री वितरित की गई।

12/10/2022

60

सिद्धार्थनगर थाना ढेबरुआ के अति बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में #sdrf_up टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लगभग 150 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया और राहत सामग्री वितरित की गई।

12/10/2022

61

#बस्ती, तहसील-हरैया में #sdrf_up टीम द्वारा उत्तर प्रदेश जल संसाधान मंत्री माननीय स्वतंत्र देव सिंह जी को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कराया गया, बाढ़ में फंसे 350 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुचाया गया व राहत सामग्री वितरण किया गया।

12/10/2022

62

#बलरामपुर, नगर कोतवाली पुलिस चौकी मेवालाल के अन्तर्गत बाढ़ में फंसे 52 लोगों को #sdrf_up टीम द्वारा रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानो पर पहुंचाया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है।

11/10/2022

63

सेनानायक डॉ0 सतीश कुमार के कुशल निर्देशन में प्रशिक्षित आपदा मित्रों द्वारा सफल रेस्क्यू। जनपद-श्रावस्ती के तहसील भिनगा के अंतर्गत बांध के किनारे लकड़ी की नाव पलटने से डूब रहे 18 लोगो को #sdrf_up से प्रशिक्षित आपदा मित्रों द्वारा सुरक्षित बचाया गया।

11/10/2022

64

आज जनपद श्रावस्ती तथा बलरामपुर के अति बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में #sdrf_up टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लगभग 171 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया और राहत सामग्री वितरित की गई।

10/10/2022

65

#बलरामपुर, थाना-सदर अन्तर्गत तुलसीपुर रोड पर बाढ़ क्षेत्र मे बचाव कार्य के दौरान #sdrf _up टीम ने देखा एक व्यक्ति(उम्र 45 वर्ष) पानी के अधिक बहाव के कारण कुछ दूर पेड़ पर से लटक रहा है और डूबने की स्थित में है को जवानों ने लाइफ बाय की मदद से व्यक्ति को सकुशल बचाया।

09/10/2022

66

जनपद-कानपुर, थाना - साड, यात्रियों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटने की घटना पर @sdrf_up टीम द्वारा राहत बचाव कार्य किया गया ।

01/10/2022

67

लखनऊ के इटौंजा में बड़ा हादसा। यात्रियों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली तालाब में पलटी। घटना की सूचना पर @sdrf_up मौके पर मौजूद। राहत और बचाव कार्य जारी है।

25/09/2022

68

#अयोध्या, नया घाट, सरयू नदी में डूब रहे व्यक्ति को #sdrf_up टीम द्वारा तत्काल रेस्क्यू कर जीवित बचाया गया।

23/09/2022

69

#अयोध्या, नया घाट सरयू नदी में डूब रहे एक युवक को #sdrf_up टीम द्वारा तत्काल रेस्क्यू कर जीवित बचाया गया।

22/09/2022

70

दिनांक 21.09.22 #गोरखपुर, इस्लामिया कालेज ऑफ कामर्स के निर्माणाधीन पोर्टिको की शटरिंग गिरने से 02 मजदूरों के मलवे में दबे होने की घटना पर #sdrf_up व NDRF टीम द्वारा रेस्क्यू कर 01 शव तथा 01 घायल व्यक्ति को बाहर निकाला गया।

21/09/2022

71

#अयोध्या, नया घाट पर तैनात #sdrf_up टीम ने देखा एक महिला सरयू नदी में डूब रही है जिस पर जवानों द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये रेस्क्यू कर महिला को जीवित बचा लिया गया।

19/09/2022