राहत एवं बचाव कार्य



क्रमांक

विवरण

तिथि

1

जनपद- गोरखपुर, थाना- पीपीगंज अंतर्गत 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही #SDRF_UP टीम ने 01 डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया ।

18/04/2025

2

थाना चिनहट जनपद लखनऊ में इंदिरा डैम में एक व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #SDRF_UP टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

27/03/2025

3

जनपद- गाजीपुर , थाना- खानपुर के अंतर्गत 02 व्यक्तियों के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही #SDRF_UP टीम ने 01 डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया

26/03/2025

4

जनपद- शाहजहापुर , थाना- सदर बाज़ार के अंतर्गत 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही #SDRF_UP टीम ने 01 डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया ।

25/03/2025

5

जनपद- बरेली थाना मीरगंज के अंतर्गत ईट का भट्ठा गिरने से कुछ लोगो के फसे होने की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची #SDRF_UP टीम, स्थानीय लोग व प्रशासन द्वारा सभी घायलों को निकाल कर अस्पताल हेतु रवाना किया।

22/03/2025

6

जनपद- इटावा , थाना- कोतवाली अंतर्गत यमुना नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही #SDRF_UP टीम ने 01 डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया ।

17/03/2025

7

जनपद-प्रयागराज , थाना- हंडिया अंतर्गत 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही #SDRF_UP टीम ने 01 डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया ।

17/03/2025

8

जनपद- कानपुर नगर, थाना- महाराजपुर अंतर्गत 04 व्यक्तियों के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही #SDRF_UP टीम ने 03 डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया

16/03/2025

9

जनपद मिर्ज़ापुर , थाना- कोतवाली अंतर्गत गंगा नदी ने 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही #SDRF_UP टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

11/03/2025

10

जनपद बाराबंकी , थाना-मसौली अंतर्गत 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही #SDRF_UP टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

25/12/2024

11

जनपद श्रावस्ती , थाना-सोनवा अंतर्गत 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही #SDRF_UP टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

11/12/2024

12

जनपद सोनभद्र, थाना-ओबरा अंतर्गत खदान में 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही #SDRF_UP टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

30/11/2024

13

जनपद अमेठी थाना - जायस अंतर्गत तालाब एक 8 वर्षीय बच्ची के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही #SDRF_UP टीम ने बच्ची की डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

30/11/2024

14

जनपद श्रावस्ती थाना - इकौना अंतर्गत 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही #SDRF_UP टीम ने 01 डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

27/11/2024

15

जनपद फ़तेहपुर थाना - हुसैनगंज अंतर्गत गंगा नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही #SDRF_UP टीम ने 01 डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

17/11/2024

16

दिनांक 04-11-2024 को सिद्धार्थनगर तहसील- नौगढ़ अंतर्गत 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही, एसडी आरएफ टीम ने 01 डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

04/11/2024

17

दिनांक 02-11-2024 को झाँसी थाना चिरगाँव अंतर्गत 01 महिला के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही SDRF UP टीम ने 01 डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

02/11/2024

18

सिद्धार्थनगर थाना जोगिया उदयपुर बूढ़ी राप्ती नदी अंतर्गत 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही SDRF UP टीम ने 01 डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

29/10/2024

19

मिर्जापुर के दीवान घाट पर गंगा नदी में 01 व्यक्ति के स्नान करते समय डूबने पर ड्यूटी में मौजूद SDRF UP टीम के जवानों द्वारा तत्काल रेस्क्यू कर  बचाया गया।

23/10/2024

20

देवरिया थाना रामपुर कारखाना अंतर्गत 01 महिला के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही SDRF UP ने 01 डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

22/10/2024

21

कानपुर नगर थाना - कोहना अंतर्गत गंगा नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही SDRF UP टीम ने 01 डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

22/10/2024

22

कानपुर देहात तहसील - रनिया अंतर्गत रिंद नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही एसडीआरएफ टीम ने 01 डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

20/10/2024

23

इटावाके थाना इकदिल अंतर्गत 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही एसडीआरएफ टीम ने 01 डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

06/06/2024

24

अयोध्या के नया घाट पर सरयू नदी में 01 व्यक्ति के स्नान करते समय डूबने पर ड्यूटी में मौजूद #sdrf_up टीम के जवानों द्वारा तत्काल रेस्क्यू कर  बचाया गया।

02/06/2024

25

बलिया, थाना हल्दी अंतर्गत पंचरुखिया गंगा घाट गंगा नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही #sdrf_up टीम ने 01 डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

01/06/2024

26

अम्बेडकरनगर, थाना- हंसवर अंतर्गत लंगरतीर घाट में 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही #sdrf_up टीम ने 01 डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

28/05/2024

27

गोरखपुर थाना- झंगहा अंतर्गत राप्ती नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही एसडीआरएफ यूपी टीम ने 01 डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

09/12/2023

28

झांसी तहo:- टहरौली अंतर्गत बेतवा नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही एसडीआरएफ यूपी टीम ने 01 डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

03/12/2023

29

फतेहपुर थाना: हुसैनगंज अंतर्गत गंगा नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही एसडीआरएफ यूपी टीम ने 01 डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

01/12/2023

30

श्रावस्ती थाना: कोतवाली भिनगा अंतर्गत राप्ती नदी में 02 व्यक्तियों के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही एसडीआरएफ यूपी टीम ने 01 डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया तथा दूसरी डेड बॉडी स्थानीय लोगों द्वारा बरामद कर ली गई थी।

30/11/2023

31

बलिया थाना व तहo: सिकन्दरपुर अंतर्गत घाघरा नदी में 01 महिला के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही एसडीआरएफ यूपी टीम ने 01 डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

30/11/2023

32

अयोध्या के थाना :- नया घाट अंर्तगत सरयू नदी पर बने पुल से कूदने के कारण डूब रही 01 युवती (निवासी :-थाना- नवाबगंज, जनपद- गोण्डा) को ड्यूटी पर मौजूद एसडीआरएफ यूपी टीम के जवानों द्वारा तत्काल रेस्क्यू कर जीवित बचाया गया।

27/11/2023

33

अयोध्या के नया घाट पर सरयू नदी में स्नान के दौरान अचानक डूब रही 01 महिला को ड्यूटी पर मौजूद एसडीआरएफ यूपी टीम के जवानों द्वारा तत्काल रेस्क्यू कर जीवित बचाया गया।

24/11/2023

34

बरेली थाना: अलीगंज अंतर्गत रामगंगा नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही एसडीआरएफ यूपी टीम ने 01 डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

23/11/2023

35

गोरखपुर थाना:- गगहा अंतर्गत राप्ती नदी में एक 08 वर्षीय बच्ची के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही एसडीआरएफ यूपी टीम ने बच्ची की डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

22/11/2023

36

प्रयागराज थाना- मांडा अंतर्गत 01 व्यक्ति के कुएं में गिरने की सूचना पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही एसडीआरएफ यूपी टीम द्वारा व्यक्ति को सकुशल जीवित निकला गया।

08/11/2023

37

गाज़ीपुर तहसील सदर, चोचकपुर अंतर्गत गंगा नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही एसडीआरएफ यूपीटीम ने 01 डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

05/11/2023

38

अयोध्या थाना- नयाघाट अंतर्गत सरयू नदी में 02 व्यक्तियों के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही एसडी आरएफ यूपी टीम ने 01 डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

04/11/2023

39

अयोध्या के थाना :- नया घाट अंर्तगत सरयू नदी पर बने पुल से कूदने के कारण डूब रही 01 युवती (निवासी :-थाना-परशुरामपुर, जनपद- बस्ती) को ड्यूटी पर मौजूद एसडीआरएफ यूपी टीम के जवानों द्वारा तत्काल रेस्क्यू कर जीवित बचाया गया।

02/11/2023

40

कन्नौज के थाना- कोतवाली अंतर्गत गंगा नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही एसडी आरएफ यूपी टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

01/11/2023

41

अयोध्या के नया घाट पर सरयू नदी में स्नान के दौरान अचानक डूब रहे 01 व्यक्ति को ड्यूटी पर मौजूद एसडीआरएफ यूपी टीम के जवानों द्वारा तत्काल रेस्क्यू कर जीवित बचाया गया।

29/10/2023

42

अयोध्या के नया घाट पर सरयू नदी में स्नान के दौरान अचानक डूब रहे 02 व्यक्तियों को ड्यूटी पर मौजूद एसडीआरएफ यूपी टीम के जवानों द्वारा तत्काल रेस्क्यू कर जीवित बचाया गया।

28/10/2023

43

जालौन के थाना- कोतवाली कालपी अंतर्गत यमुना नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही एसडीआरएफ यूपी टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

27/10/2023

44

गोरखपुर के थाना- बडहलगंज अंतर्गत घाघरा नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही एसडीआरएफ यूपी टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

27/10/2023

45

देवरिया के थाना- मदनपुर अंतर्गत राप्ती नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही एसडीआरएफ यूपी टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

27/10/2023

46

प्रयागराज के थाना- नवाबगंज अंतर्गत गंगा नदी में 01 व्यक्ति के मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही एसडीआरएफ यूपी टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

25/10/2023

47

अयोध्या के नया घाट पर सरयू नदी में बहते हुए आ रही 01 महिला को ड्यूटी पर मौजूद एसडीआरएफ यूपी टीम के जवानों द्वारा तत्काल रेस्क्यू कर जीवित बचाया गया।

18/10/2023

48

दिनांक 16-10-2023 को प्रयागराज थाना- पूरामुफ्ती के फतेहपुर घाट अंतर्गत गंगा नदी में 02 व्यक्तियों के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही #sdrf_up टीम ने 01 डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया तथा शेष एक स्थानीय लोगों द्वारा प्राप्त कर ली गई थी।

16/10/2023

49

दिनांक 10-10-2023 को गोरखपुर के थाना- बेलघाट अंतर्गत घाघरा नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

10/10/2023

50

दिनांक 09-10-2023 को बाँदा के थाना- कमासिन अंतर्गत यमुना नदी में 01 युवक के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

09/10/2023

51

दिनांक 09-10-2023 को औरैया के थाना- बेला अंतर्गत पटना नहर में 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

09/10/2023

52

दिनांक 07-10-2023 को कानपुर_देहात के थाना- रूरा तहo- मैथा अंतर्गत रिंद नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

07/10/2023

53

दिनांक 04.10.2023 अयोध्या के नया घाट पर सरयू नदी में छलांग लगाने से डूब रहे 01 व्यक्ति (निवासी -थाना-असन्द्रा, जनपद-बाराबंकी) को ड्यूटी पर मौजूद #sdrf_up टीम के जवानों द्वारा तत्काल रेस्क्यू कर जीवित बचाया गया।

04/10/2023

54

दिनांक 02.10.2023 #अयोध्या के नया घाट पर सरयू नदी में छलांग लगाने से अचानक डूब रहे 01 व्यक्ति (निवासी- कटरा, भोगचंद,जनपद- गोंडा) को ड्यूटी पर मौजूद एसडीआरएफ यूपी की टीम के जवानों द्वारा तत्काल रेस्क्यू कर जीवित बचाया गया।

02/10/2023

55

दिनांक 02-10-2023 को इटावा के थाना- बकेवर अंतर्गत सेंगुर नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

02/10/2023

56

दिनांक 02-10-2023 को भदोही के तहo ज्ञानपुर थाना- कलिंजर घाट अंतर्गत गंगा नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

02/10/2023

57

दिनांक 01-10-2023 को #अयोध्या के थाना- नयाघाट अंतर्गत सरयू नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही एसडीआरएफ यू पी की टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

01/10/2023

58

दिनांक 29-09-2023 #आगरा के थाना- न्यू आगरा के अंतर्गत यमुना नदी में 03 व्यक्तियों के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही #sdrf_up टीम ने 01 डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया। शेष 02 डेड बॉडी स्थानीय लोगों ने प्राप्त कर लिया था।

29/09/2023

59

दिनांक 26.09.2023 को अयोध्या के नया घाट पर सरयू नदी में स्नान के दौरान अचानक डूब रहे 01 व्यक्ति (निवासी दुर्जनपुर, थाना-तरबगंज,गोंडा) को ड्यूटी पर मौजूद एसडीआरएफ उत्तर प्रदेश की टीम के जवानों द्वारा तत्काल रेस्क्यू कर जीवित बचाया गया।

26/09/2023

60

दिनांक 26-09-2023 को कानपुर देहात के थाना- डेरापुर अंतर्गत सेंगुर नदी में 02 व्यक्तियों के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही एसडीआरएफ टीम ने दोनों डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

26/09/2023

61

दिनांक 24-09-2023 को बाराबंकी के थाना-रामसनेहीघाट अंतर्गत कल्याणी नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही एसडीआरएफ उत्तर प्रदेश की टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

24/09/2023

62

दिनांक 21-09-2023 को बाराबंकी के थाना-रामसनेहीघाट अंतर्गत कल्याणी नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही एसडीआरएफ टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

21/09/2023

63

दिनांक 19-09-2023 को कुशीनगर के थाना- नेबुआ नौरंगिया अंतर्गत गंडक नदी में 02 बच्चों के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही #sdrf_up टीम ने 01 डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया, 01 डेड बॉडी स्थानीय लोगों द्वारा निकाली जा चुकी थी।

19/09/2023

64

दिनांक 17-09-2023 #जालौन के थाना-डकोर अंतर्गत बेतवा नदी में 02 व्यक्तियों के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही एसडीआरएफ टीम ने 01 डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया ।

17/09/2023

65

दिनांक 16-09-2023 को बाराबंकी के थाना-कुर्सी अंतर्गत नाले में 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही एसडीआरएफ उत्तर प्रदेश टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

16/09/2023

66

दिनांक 16-09-2023 को मुरादाबाद के थाना व तह0-कांठ अंतर्गत गागन नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही एसडीआरएफ उत्तर प्रदेश टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

16/09/2023

67

दिनांक 14.09.2023 को अयोध्या के नया घाट पर सरयू नदी में बह रहे कपि को #sdrf_up टीम द्वारा तत्काल रेस्क्यू कर जीवित बचाया गया।

14/09/2023

68

दिनांक 14-09-2023 को औरैया के थाना- बेला अंतर्गत पांडु नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

14/09/2023

69

दिनांक 13-09-2023 को बाराबंकी के सदर कोतवाली अंतर्गत बाढ़ क्षेत्र में फंसे लगभग 20 लोगों एवं 30 मवेशियों को #sdrf_up टीमों ने रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया तथा बाढ़ पीड़ितों को लंच पैकेट एवं दवा वितरण किया।

13/09/2023

70

दिनांक 12.09.2023 को अयोध्या के नया घाट पर सरयू नदी में स्नान के दौरान अचानक डूब रहे 02 व्यक्तियों (निवासी हरपुरा, थाना गुलरिया, गोरखपुर) को ड्यूटी पर मौजूद एसडीआरएफ टीम के जवानों द्वारा तत्काल रेस्क्यू कर जीवित बचाया गया।

12/09/2023

71

दिनांक 12-09-2023 जनपद बाराबंकी, थाना - कोतवाली में भारी बारिश के कारण जमुरिया नाले के आस-पास क्षेत्र में फंसे लगभग 455 बाढ़ पीड़ितों को #sdrf_up टीमों ने रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

12/09/2023

72

दिनांक 11-09-2023 जनपद बाराबंकी शहर, भारी बारिश के कारण जमुरिया नाले के आस-पास क्षेत्र में फंसे लगभग 400 बाढ़ पीड़ितों को एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

11/09/2023

73

दिनांक 10-09-2023 को बस्ती के थाना- वाल्टरगंज अंतर्गत कुआनो नदी में 02 व्यक्तियों के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही एसडीआरएफ टीम ने दोनों डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया

10/09/2023

74

दिनांक 08-09-2023 को झाँसी के थाना-पूंछ तह0-मोठ अंतर्गत 01 महिला के कुएं में गिर जाने की सूचना पर रेस्क्यू ऑपरेसन कर रही एसडीआरएफ टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

08/09/2023

75

दिनांक 07-09-2023 को #इटावा के थाना- बकेवर अंतर्गत बहेड़ा नहर में 01 युवती के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

07/09/2023

76

दिनांक 07-09-2023 को #लखनऊ के थाना-ठाकुरगंज अंतर्गत सरफराजगंज में 01 व्यक्ति के मोबाइल टावर पर चढ़कर खुदखुशी की धमकी दिये जाने की सूचना पर पहुंची #sdrf_up टीम एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियां ने समझा बुझाकर सकुशल नीचे उतारा ।

07/09/2023

77

गोरखपुर के थाना-चिलुवाताल अंतर्गत महेसरा तालाब में 02 बच्चों के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही #sdrf_up टीम ने 01 डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

05/09/2023

78

दिनांक 04.09.2023 #बाराबंकी, थाना- फतेहपुर में तीन मंजिला मकान गिरने की घटना, #sdrf_up टीमों द्वारा फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी।

04/09/2023

79

बाराबंकी, थाना- फतेहपुर में तीन मंजिला मकान गिरने की घटना की सूचना मिलने पर #sdrf_up टीमों द्वारा फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी।

04/09/2023

80

बाराबंकी के थाना- असंद्रा अंतर्गत गोमती नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

03/09/2023

81

दिनांक 03-09-2023 को #बाराबंकी के थाना- असंद्रा अंतर्गत गोमती नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

03/09/2023

82

दिनांक 02-09-2023 को इटावा के थाना- बलरई अंतर्गत नहर में 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

02/09/2023

83

गोरखपुर के थाना- बेलघाट अंतर्गत कुवानो नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

01/09/2023

84

दिनांक 01-09-2023 को कौशाम्बी के थाना- कोखराज अंतर्गत गंगा नदी में 02 व्यक्तियों के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही #sdrf_up टीम ने 01 डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया तथा दूसरे व्यक्ति की तलाश जारी है।

01/09/2023

85

दिनांक 30-08-2023 को #कुशीनगर के थाना- सवेरही अंतर्गत गंडक नहर में 02 लड़कियों के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही #sdrf_up टीम ने दोनों डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

30/08/2023

86

दिनांक 30-08-2023 को #गाजीपुर के थाना- जमानिया अंतर्गत गंगा नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

30/08/2023

87

फतेहपुर के थाना- बकेवर अंतर्गत देवमई नहर में 02 लोगों के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही #sdrf_up टीम ने 01 डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया, 01 डेड बॉडी को स्थानीय लोगों द्वारा निकाला जा चुका था।

30/08/2023

88

लखनऊ के थाना- कैंट अंतर्गत गोमती नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

29/08/2023

89

अमरोहा के थाना- गजरौला अंतर्गत गंगा नदी में 01 महिला के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

28/08/2023

90

सुल्तानपुर के थाना- कोतवाली देहात अंतर्गत गोमती नदी में 01 युवक के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

26/08/2023

91

भदोही के थाना-गोपीगंज के अंतर्गत गंगा नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

22/08/2023

92

प्रयागराज के थाना-पूरामुफ्ती के अंतर्गत तालाब में 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

22/08/2023

93

गोरखपुर के थाना- बड़हलगंज के अंतर्गत सरयू नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

22/08/2023

94

बिजनौर, तहसील नगीना के ग्राम कादरगंज से 8 बाढ़ पीड़ितों को #sdrf_up टीम द्वारा बाढ़ क्षेत्र से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

22/08/2023

95

रायबरेली के थाना- भदोखर अंतर्गत नईयानाला में 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

21/08/2023

96

इटावा के थाना-बलराई के अंतर्गत भोगनीपुर नहर में 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

21/08/2023

97

गोरखपुर, थाना- खजनी अंतर्गत रेस्क्यू ऑपरेशन से वापस लौट रही #sdrf_up टीम को सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति मिला, जिसका दाहिना हाथ टूट गया था टीम द्वारा प्राथमिक उपचार प्रदान कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।

20/08/2023

98

जनपद #मेरठ, तहसील हस्तिनापुर के ग्राम हादीपुर गावड़ी व किशनपुर से 20 बाढ़ पीड़ितों को #sdrf_up टीम द्वारा बाढ़ क्षेत्र से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

20/08/2023

99

जनपद मेरठ, तहसील हस्तिनापुर के ग्राम सिरजापुर गावड़ी व भीकुंड से 50 बाढ़ पीड़ितों को #sdrf_up टीम द्वारा बाढ़ क्षेत्र से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

19/08/2023

100

जनपद मेरठ, तहसील हस्तिनापुर के गवाड़ी ग्राम से 25 बाढ़ पीड़ितों को#sdrf_up टीम द्वारा बाढ़ क्षेत्र से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

18/08/2023

101

जनपद बिजनौर के चांदपुर से 138 बाढ़ पीड़ितों को #sdrf_up टीम द्वारा बाढ़ क्षेत्र से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

17/08/2023

102

जनपद मेरठ, तहसील हस्तिनापुर के ग्राम सिरजापुर व मनोहरपुर में बाढ़ पीड़ितों को #sdrf_up टीम द्वारा दवाइयो का वितरण किया गया।

17/08/2023

103

जनपद बिजनौर के रायपुर खादर तथा चांदपुर से 186 बाढ़ पीड़ितों को #sdrf_up टीम द्वारा बाढ़ क्षेत्र से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

16/08/2023

104

जनपद बिजनौर से 193 बाढ़ पीड़ितो एवं #मेरठ से 15 बाढ़ पीड़ितो व 10 मवेशियों को #sdrf_up टीम द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया ।

15/08/2023

105

चित्रकूट के थाना- राजापुर यमुना नदी मे 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी को घटना स्थल से 35 किमी दूर जनपद कौशाम्बी से बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

11/08/2023

106

प्रातः लगभग 5:30 बजे अयोध्या के नया घाट पर सरयू नदी में स्नान के दौरान 01 कांवरिया गहरे पानी में डूबने लगा, जिसे वहां मौजूद #sdrf_up टीम ने तत्परता से बचा लिया।

04/08/2023

107

कुशीनगर के थाना- खड्डा अंतर्गत गंडक नहर में 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

03/08/2023

108

कौशाम्बी के थाना- संदीपन घाट अंतर्गत गंगा नदी 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

03/08/2023

109

गौतमबुद्ध_नगर के थाना- बिसरख अन्तर्गत हिन्डन नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाकर #sdrf_up व NDRF टीम ने डेड बॉडी बरामद करके स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

02/08/2023

110

अयोध्या के नया घाट पर सरयू नदी में अचानक डूब रहे व्यक्ति(निवासी महाराजगंज, अयोध्या) को ड्यूटी पर मौजूद #sdrf_up टीम के जवानो द्वारा तत्काल लाइफबॉय की सहायता से रेस्क्यू कर जीवित बचाया गया।

01/08/2023

111

अयोध्या के नया घाट पर सरयू नदी में स्नान के दौरान अचानक डूब रहे युवक(निवासी वजीरगंज, गोण्डा) को #sdrf_up टीम द्वारा तत्काल रेस्क्यू कर जीवित बचाया गया।

01/08/2023

112

अयोध्या के नया घाट पर सरयू नदी में अचानक डूब रहे व्यक्ति(निवासी गोलाबाजार, अयोध्या) को ड्यूटी पर मौजूद #sdrf_up टीम के जवानो द्वारा तत्काल लाइफबॉय की सहायता से रेस्क्यू कर जीवित बचाया गया।

01/08/2023

113

लखनऊ, थाना- गोमती नगर अंतर्गत गोमती नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

30/07/2023

114

गोरखपुर, थाना- गोला अन्तर्गत 01 युवती के राप्ती नदी में डूबने की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

25/07/2023

115

प्रतापगढ़ के थाना- हथिगवां अंतर्गत 01 बृद्ध महिला के 50-60 फीट गहरे कुएं में गिरने की सूचना पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

25/07/2023

116

#अयोध्या के नया घाट पर सरयू नदी में बह रहे कपि को #sdrf_up टीम द्वारा तत्काल रेस्क्यू कर जीवित बचाया गया।

25/07/2023

117

गाज़ियाबाद, के तहसील-सदर, अंतर्गत ग्राम-कडेहरा में #sdrf_up टीम द्वारा राहत बचाव कार्य करते हुए अब तक लगभग 45 पुरुषों, महिलाओं व बच्चों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से सुरक्षित निकाला जा चुका है। रेस्क्यू अभी जारी है

24/07/2023

118

कासगंज, थाना- सिकन्दरपुर वैश्य अन्तर्गत 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

24/07/2023

119

गाज़ियाबाद, के तहसील- सदर, अंतर्गत ग्राम-कटहरा में #sdrf_up टीम द्वारा राहत बचाव कार्य करते हुए अब तक लगभग 70 लोगों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से सुरक्षित स्थान पहुंचाया गया

23/07/2023

120

आगरा, थाना- फतेहाबाद अन्तर्गत यमुना नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

19/07/2023

121

मथुरा, थाना-वृंदावन अन्तर्गत अक्रुर घाट व औरंगाबाद क्षेत्र में कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना पर #sdrf_up टीम द्वारा 100 लोगों को बाढ़ क्षेत्र से सकुशल निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया।

17/07/2023

122

गौतम_बुद्ध_नगर के थाना- दनकौर अंतर्गत ग्राम मुर्शदपुर से 40 लोगों को #sdrf_up टीम द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से सुरक्षित स्थान पहुंचाया गया।

15/07/2023

123

मेरठ के ग्राम -भीकुण्ड चौपला में लगभग 10 लोगो के फंसे होने की सूचना पर #sdrf_up टीम द्वारा सभी को बाढ़ से सुरक्षित बाहर निकाला गया।

15/07/2023

124

मुज़फ्फरनगर, थाना-भोपा के अंतर्गत 60 लोगों को #sdrf_up टीम द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया।

15/07/2023

125

गौतम_बुद्ध_नगर के थाना- रबुपुरा अंतर्गत ग्राम अमरपुर पलाहका से 36 लोगों को #sdrf_up टीम द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से सुरक्षित स्थान पहुंचाया गया। रेस्क्यू कार्य जारी है..

15/07/2023

126

गाज़ियाबाद के अन्तर्गत रामपार्क, र्ट्रोनिका सिटी से #sdrf_up टीम व sdrf से प्रशिक्षण प्राप्त आपदा मित्रो द्वारा एसडीआरएफ़ के साथ रेस्क्यू कर लगभग 60 लोगों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से सुरक्षित निकाला

15/07/2023

127

नोएडा के नगला नगली सेक्टर-134 में सुबह से अब तक 25 लोगो व एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला को व कुछ मवेशियों को निकाला गया है। रेस्क्यू कार्य जारी है.

14/07/2023

128

सेनानायक डॉ0 सतीश कुमार के कुशल निर्देशन में #sdrf_up से प्रशिक्षित आपदा मित्र द्वारा अतिसराहनीय कार्य। जनपद-बरेली के नवाबगंज अंतर्गत सांड के कुएं में गिरने की घटना पर आपदा मित्र अरुण देव ने नगर पालिका कर्मचारियों के साथ मिलकर सकुशल बाहर निकाला।

14/07/2023

129

जनपद मेरठ के ग्राम बद्माखेड़ा में कुछ लोगों के बाढ़ में फंसे होने की सूचना पर #sdrf_up टीम द्वारा 10 लोगों को सकुशल सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

14/07/2023

130

#गौतम_बुद्ध_नगर के ग्राम जगनपुर गलगोटियास विश्वविद्यालय के पास लगभग 38 पुरुष, महिलाएं व बच्चों तथा 45 मवेशियों को #sdrf_up टीम द्वारा बाढ़ से सुरक्षित बाहर निकाला गया।

14/07/2023

131

अब तक गौतम_बुद्ध_नगर के सेक्टर 134 से 57 पुरुष,महिलाओं व बच्चों तथा 25 मवेशियों को #sdrf_up टीम द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से सुरक्षित स्थान पहुंचाया गया।

14/07/2023

132

सहारनपुर,थाना- बेहट, बरसाती नदी अन्तर्गत 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम द्वारा डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

13/07/2023

133

गौतम_बुद्ध_नगर के सेक्टर-134 से लगभग 115 तथा सेक्टर-168 से लगभग 95 पुरुषों, महिलाओं तथा बच्चों को #sdrf_up टीम द्वारा बाढ़ से सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है, राहत एवं बचाव कार्य अभी जारी है.

13/07/2023

134

नोएडा के सेक्टर-163 में बाढ़ के पानी में फंसे 40 गाये, 05 अन्य मवेशी व 02 व्यक्तियों को #sdrf_up टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुये बचाया।

12/07/2023

135

बरेली , थाना-आँवला, मोहम्मदपुर , अरील नदी अन्तर्गत 01 बच्चे के डूबने की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम द्वारा डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया

07/07/2023

136

लखनऊ , थाना- गौतमपल्ली, के अन्तर्गत गोमती नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम द्वारा डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

07/07/2023

137

#फिरोजाबाद, तहसील- सिरसागंज के थाना- नसीरपुर अन्तर्गत 01 व्यक्ति के कुएं में गिरने की सूचना पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

06/07/2023

138

अयोध्या ,थाना- रौनाही अंतर्गत घाघरा नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

03/07/2023

139

अमरोहा, थान- अमरोहा देहात अन्तर्गत गागन नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

01/07/2023

140

लखनऊ, थान- गोमती नगर अन्तर्गत रिवरफ्रंट गोमती नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

01/07/2023

141

मुरादाबाद, थाना- छजलैट अन्तर्गत करूला नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

30/06/2023

142

अयोध्या के नया घाट पर सरयू नदी में स्नान के दौरान अचानक डूब रही 02 युवतियों को #sdrf_up टीम व स्थानीय नाविक द्वारा तत्काल रेस्क्यू कर जीवित बचाया गया।

29/06/2023

143

मीरजापुर, थाना- कोतवाली कटरा अंतर्गत गंगा नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

29/06/2023

144

गोरखपुर, थाना- गोला बिसरा घाट अन्तर्गत घाघरा नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

26/06/2023

145

#अयोध्या के नया घाट पर सरयू नदी में 02 व्यक्तियों के डूबने की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने 01 डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया। दूसरे की तलाश जारी है...

25/06/2023

146

अयोध्या के नया घाट पर सरयू नदी में स्नान के दौरान अचानक डूब रहे 02 व्यक्तियों को #sdrf_up टीम व स्थानीय नाविक द्वारा तत्काल रेस्क्यू कर जीवित बचाया गया।

24/06/2023

147

#गाजीपुर,थाना- गहमर अंतर्गत गंगा नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया

23/06/2023

148

#कानपुर देहात, थाना- रसूलाबाद अन्तर्गत रिंद नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया

23/06/2023

149

#अयोध्या के नया घाट पर सरयू नदी में अचानक डूब रहे युवक को ड्यूटी पर मौजूद #sdrf_up टीम के जवानो द्वारा तत्काल लाइफबॉय की सहायता से रेस्क्यू कर जीवित बचाया गया

23/06/2023

150

अयोध्या के नया घाट पर सरयू नदी में अचानक डूब रहे बालक को #sdrf_up टीम व स्थानीय नाविकों द्वारा तत्काल रेस्क्यू कर जीवित बचाया गया।

22/06/2023

151

अयोध्या के नया घाट पर सरयू नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

22/06/2023

152

जनपद मीरजापुर थाना-कछवा अंतर्गत गंगा नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया

21/06/2023

153

#प्रयागराज थाना-नैनी अंतर्गत गंगा नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की घटना की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

19/06/2023

154

#मिर्ज़ापुर, थाना - विंध्याचल अंतर्गत गंगा नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

17/06/2023

155

#अम्बेडकरनगर, थाना-अलीगंज अंतर्गत घाघरा नदी में 2 व्यक्तियों के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने दोनों डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

17/06/2023

156

#अयोध्या, के नयाघाट अंतर्गत सरयू नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

17/06/2023

157

प्रयागराज, थाना-शिवकुटी अंतर्गत गंगा नदी में 04 लोगों के डूबने की घटना की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने 01 डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया, शेष डेड बॉडी स्थानीय लोगों द्वारा निकाला जा चुका था

14/06/2023

158

अयोध्या, नया घाट पर सरयू नदी में स्नान के दौरान डूब रहे 02 युवकों को #sdrf_up टीम ने तत्परतापूर्वक रेस्क्यू कर जीवित बचाया।

13/06/2023

159

अयोध्या, के नयाघाट अंतर्गत सरयू नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

13/06/2023

160

अयोध्या, नया घाट पर सरयू नदी में स्नान के दौरान डूब रहे 01 युवकों को #sdrf_up टीम ने तत्परतापूर्वक रेस्क्यू कर जीवित बचाया।

12/06/2023

161

अयोध्या, नया घाट पर सरयू नदी में स्नान के दौरान डूब रहे 02 व्यक्तियों को #sdrf_up टीम ने तत्परतापूर्वक रेस्क्यू कर जीवित बचाया।

12/06/2023

162

अमरोहा, थाना- नौगांव अन्तर्गत नहर में 01 व्यक्ति के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

11/06/2023

163

अयोध्या, नया घाट पर सरयू नदी में स्नान के दौरान डूब रहे 03 युवकों को #sdrf_up टीम ने तत्परतापूर्वक रेस्क्यू कर जीवित बचाया।

11/06/2023

164

गोरखपुर, थाना- झंगहा अन्तर्गत गौरी घाट पर 01 व्यक्ति के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया

10/06/2023

165

अयोध्या, के नयाघाट अंतर्गत सरयू नदी में 01 व्यक्तियों के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने 01 डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

09/06/2023

166

अयोध्या, नया घाट पर सरयू नदी में स्नान के दौरान डूब रहे व्यक्ति को #sdrf_up टीम ने तत्परतापूर्वक रेस्क्यू कर जीवित बचाया।

09/06/2023

167

अम्बेडकरनगर, थाना- जहांगीरगंज अन्तर्गत घाघरा नदी में 03 व्यक्तियों के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने सभी डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया

08/06/2023

168

संभल, थाना - गुन्नौर अंतर्गत गंगा नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

05/06/2023

169

रायबरेली, थाना - सरैनी अंतर्गत गंगा नदी में 02 व्यक्ति के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

05/06/2023

170

अयोध्या, नया घाट सरयू नदी में डूब रहे व्यक्ति को #sdrf_up टीम की तत्परता से जीवित बचाया गया

04/06/2023

171

लखनऊ, अंतर्गत गोमती नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

04/06/2023

172

आगरा, थाना - एत्माद्दौला अंतर्गत यमुना नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

04/06/2023

173

मिर्ज़ापुर, थाना कोतवाली कटरा अंतर्गत शास्त्री पुल के पास गंगा नदी में 01 महिला के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

03/06/2023

174

अयोध्या, के नयाघाट अंतर्गत सरयू नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

03/06/2023

175

इटावा, थाना- सिविल लाइन अंतर्गत यमुना नदी में 02 व्यक्तियों के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने दोनों डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया !

01/06/2023

176

प्रयागराज, थाना- नैनी अंतर्गत गंगा नदी के अरैल घाट पर 01 व्यक्ति के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया !

31/05/2023

177

वाराणसी,थाना-चौबेपुर अंतर्गत गंगा नदी के बलुआ घाट पर 03 व्यक्तियों के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने दो डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

27/05/2023

178

मिर्ज़ापुर, थाना-जिगना अंतर्गत गंगा नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

26/05/2023

179

भदोही, थाना-कोईराना अंतर्गत गंगा नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

25/05/2023

180

गाजीपुर थाना-मुहम्मदाबाद अंतर्गत गौसपुर घाट गंगा नदी में 02 व्यक्तियों के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने दोनों डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

24/05/2023

181

बलिया, थाना-फेफना अंतर्गत गंगा नदी के माल्देपुर घाट पर 01 व्यक्ति के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

23/05/2023

182

संतकबीरनगर थाना-मेंहदावल अंतर्गत राप्ती नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया

22/05/2023

183

प्रयागराज, थाना-शिवकुटी अंतर्गत फाफामऊ पुल के पास गंगा नदी में 02 युवकों के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने दोनों डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

21/05/2023

184

मीरजापुर थाना-कोतवली सिटी अंतर्गत गंगा नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

21/05/2023

185

आगरा, तह0- किरावली अन्तर्गत यमुना नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

21/05/2023

186

प्रयागराज, थाना-शिवकुटी अंतर्गत गंगा नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

19/05/2023

187

#संतकबीरनगर , थाना- धनघटा में कुआनो नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

15/05/2023

188

दिनांक- 15.05.2023 #मिर्जापुर , थाना- कोतवाली में गंगा नदी में 01 व्यक्ति के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

15/05/2023

189

दिनांक- 14.05.2023 #प्रयागराज, थाना- शिवकुटी में गंगा नदी में एक लड़के के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

14/05/2023

190

#सुल्तानपुर, थाना- जयसिंहपुर अन्तर्गत शारदा नहर में व्यक्ति के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

12/05/2023

191

#अयोध्या, थाना- बाबा बाज़ार अन्तर्गत गोमती नदी में व्यक्ति के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

12/05/2023

192

दिनांक- 09.05.2023 #संतकबीरनगर, थाना- मेहदावल में राप्ती नदी में एक व्यक्ति के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

09/05/2023

193

सीतापुर, थाना- बीसवा में शारदा नदी में 01 युवक के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही SDRF _up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

06/05/2023

194

मीरजापुर, थाना-कटरा के नार घाट में 01 व्यक्ति के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही SDRF_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

01/05/2023

195

गोरखपुर, थाना-गुलरिहा के महेसरा ताल अन्तर्गत 01 व्यक्ति के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही SDRF_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

27/04/2023

196

सेनानायक डॉ0 सतीश कुमार के निर्देशन में SDRF_up से प्रशिक्षित आपदा मित्र कमल कुमार द्वारा बरेली तहसील- बहेड़ी के अंतर्गत रिछा जहाना बाद रोड पर दुर्घटना में घायल व्यक्ति अमित शर्मा को फर्स्ट ऐड देकर, 108 पर कॉल करके अस्पताल भेजा गया।

26/04/2023

197

गोरखपुर, थाना-सहजनवा अन्तर्गत राप्ती नदी में 01 बच्चे के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही SDRF_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

19/04/2023

198

गोरखपुर, थाना-सहजनवा अन्तर्गत राप्ती नदी में 02 व्यक्तियों के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही SDRF_up टीम ने दोनों डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

18/04/2023

199

SDRF_up से प्रशिक्षित आपदा मित्र द्वारा अतिसराहनीय कार्य। सहारनपुर, तहसील- बेहट के अंतर्गत हथनीकुंड बैराज रोड पर दुर्घटना में घायल व्यक्ति मनोज को आपदा मित्र शोयब द्वारा सीखे हुए तरीके से लकड़ी और रुमाल की मदद से फर्स्ट ऐड देकर अस्पताल भेजा गया।

15/04/2023

200

बाराबंकी, थाना-सुबेहा अन्तर्गत गोमती नदी में व्यक्ति के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही SDRF_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

14/04/2023

201

अयोध्या, नया घाट सरयू नदी में डूब रही महिला व उसके 03 बच्चों को SDRF_up टीम की तत्परता से जीवित बचाया गया।

10/04/2023

202

दिनांक 05-04-2023 को G.S.V.M. मेडिकल कॉलेज, स्वरुप नगर, कानपुर नगर में लगभग 100 लोगों को SDRF_up टीम द्वारा आपदा प्रबंधन विषय पर जागरूक किया गया।

06/04/2023

203

अयोध्या, नया घाट अन्तर्गत सरयू नदी में व्यक्ति के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही SDRF_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

06/04/2023

204

लखनऊ, गोमती नदी में 01 बच्चे के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही SDRF_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

05/04/2023

205

अयोध्या सरयू नदी में पेट्रोलिंग कर रही SDRF_up टीम द्वारा अचानक डूब रहे व्यक्ति को टीम की तत्परता से बचाया गया।

04/04/2023

206

थाना-अनवरगंज,जनपद-कानपुर नगर में कपड़ा गोदाम में आग लगने की सूचना पर SDRF_up एवं अन्य बचाव दलों द्वारा संयुक्त ऑपरेशन चलाकर 72 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया |

03/04/2023

207

#अयोध्या, नया घाट सरयू नदी में डूब रहे व्यक्ति (निवासी अखवारा, थाना- विक्रमजोत, बस्ती) को #sdrf_up टीम द्वारा तत्काल रेस्क्यू कर जीवित बचाया गया।

29/03/2023

208

गोरखपुर, थाना- कैम्पियरगंज अन्तर्गत राप्ती नदी के करमैनी घाट पर एक व्यक्ति के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही एसडीआरएफ टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

28/03/2023

209

सेनानायक डॉ0 सतीश कुमार के निर्देशन में SDRF_up से प्रशिक्षित आपदा मित्र पंकज मद्धेशिया, आनंद यादव, कैलाश, मंजय तिवारी, राकेश सिंह, किशन द्वारा कुशीनगर के थाना-बरवा पट्टी के अंतर्गत अमवाखास टोला लिलहट में लगी भीषण आग पर काबू पाया गया।

27/03/2023

210

अयोध्या, नया घाट, दिनांक 19.03.2023 को सरयू नदी में स्नान के दौरान डूब रहे 06 युवकों में से 05 को SDRF_up टीम द्वारा तत्काल रेस्क्यू कर जीवित बचाया गया था शेष 01युवक की तलाश में लगातार सर्च अभियान चला रही टीम ने दिनांक 23.03.2023 को शव बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

24/03/2023

211

अयोध्या, नया घाट, सरयू नदी में स्नान के दौरान डूब रहे 06 युवकों में से 05 को sdrf_up टीम द्वारा तत्काल रेस्क्यू कर जीवित बचाया गया, शेष 01 युवक की तलाश जारी है।

20/03/2023

212

दिनांक 17.03.2023 #सम्भल के थाना चंदौसी अंतर्गत कोल्ड स्टोरेज की छत गिरने से कुछ लोगों के मलवे में दबे होने की घटना पर #sdrf_up द्वारा लगातार राहत बचाव कार्य करते हुए 24 लोगों (11जीवित व 13मृतक) को मलवे से बाहर निकाला गया।

17/03/2023

213

देवरिया, थाना-बरहज अन्तर्गत राप्ती नदी में युवक के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

17/03/2023

214

#सम्भल के थाना चंदौसी अंतर्गत कोल्ड स्टोरेज की छत गिरने से कुछ लोगों के दबे होने की घटना पर #sdrf_up द्वारा लगातार राहत बचाव कार्य करते हुए अब तक 04 व्यक्तियों को बाहर निकाला गया, रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है

16/03/2023

215

जनपद-फतेहपुर, थाना- कल्यानपुर के अन्तर्गत गंगा नदी में युवक के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

13/03/2023

216

#सिद्धार्थनगर, शोहरतगढ़ के अन्तर्गत बाढ़ गंगा नदी में 03 बच्चो के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही एसडीआरएफ टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया

09/03/2023

217

बलिया, थाना- सिकन्दरपुर अन्तर्गत घाघरा नदी में व्यक्ति के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

28/02/2023

218

झाँसी, थाना- रक्सा अन्तर्गत नहर में युवती के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही एसडीआरएफ टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

28/02/2023

219

जिला बदायूं, थाना-उझानी अन्तर्गत कछला गंगा घाट पर स्नान के दौरान MBBS के 03 छात्रों के डूबने की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने तीसरी डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया

19/02/2023

220

प्रयागराज, थाना- औद्योगिक क्षेत्र(नैनी) अन्तर्गत ग्राम मवैया में एक 4 वर्षीय बच्ची के कुंए में गिरने की घटना की सूचना पर पहुंची sdrf_up टीम ने बच्ची का शव निकालकर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

11/02/2023

221

जनपद बलिया, थाना- हल्दी अन्तर्गत गंगा नदी में व्यक्ति के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही एसडीआरएफ टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

08/02/2023

222

शाहजहांपुर, थाना-मिर्ज़ापुर अन्तर्गत 01 युवक के गंगा नदी में डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

31/01/2023

223

लखनऊ हज़रतगंज में ध्वस्त इमारत में लगातार चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में आज तीसरे दिन एसडीआरएफ व एनडीआरएफ टीम के अथक प्रयास से एक महिला का शव बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

26/01/2023

224

लखनऊ के हज़रतगंज में स्थित इमारत (अलाया अपार्ट्मेन्ट) के ढह जाने पर sdrf_up द्वारा लगातार 17 घंटे राहत बचाव कार्य करते हुए अब तक 16 व्यक्तियों को मलबे से बाहर निकाला गया।

25/01/2023

225

अयोध्या, नया घाट सरयू नदी में डूब रहे 02 युवक(निवासी झिलाही बाजार, गोण्डा) को एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल रेस्क्यू कर जीवित बचाया गया।

21/01/2023

226

सेनानायक डॉ0 सतीश कुमार के कुशल निर्देशन में एसडीआरएफ से प्रशिक्षित आपदा मित्रों द्वारा अतिसराहनीय कार्य। जनपद-लखनऊ, तहसील-मलिहाबाद अंतर्गत ग्राम नबीपनाह में पुराने पक्के कुएं में गिरी गाय को आपदा मित्रों ने रस्से की मदद से रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला।

11/01/2023

227

रायबरेली, थाना- महराजगंज अन्तर्गत 02 बच्चों के नहर में डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही एसडीआरएफ टीम ने दोनों डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया ।

07/01/2023

228

जनपद-बांदा, थाना- जसपुरा के अंतर्गत बोरवेल में 65 वर्षीय व्यक्ति के फंसे होने की सूचना पर पहुंची ,एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर व्यक्ति का डेड बॉडी बाहर निकाल स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

28/12/2022

229

#प्रयागराज के शाहगंज में इलेक्ट्रॉनिक मार्केट के पास जर्जर मकान गिरने से 01 मजदूर के दबे होने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

20/11/2022

230

झांसी, थाना- रकसा अन्तर्गत 02 बच्चों के डूबने की घटना पर सर्च ऑपरेशन चला रही #sdrf_up टीम ने दोनों डेड बॉडी बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

15/11/2022

231

#लखनऊ, थाना- मडियांव अंतर्गत धैला पुल के पास गोमती नदी में डूब रहे व्यक्ति को #sdrf_up टीम द्वारा तत्काल रेस्क्यू कर जीवित बचाया गया।

08/11/2022

232

#लखनऊ के हज़रतगंज अंतर्गत स्थित प्रिंस काम्प्लेक्स में आग लगने की घटना की सूचना पर पहुंची #sdrf_up एवं अन्य टीमों द्वारा राहत बचाव कार्य किया गया।

03/11/2022

233

#सिद्धार्थनगर, थाना डुमरियागंज के अति बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में #sdrf_up टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लगभग 250 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया और राहत सामग्री वितरित की गई।

13/10/2022

234

#बलरामपुर, तहसील उतरौला के अति बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में #sdrf_up टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लगभग 80 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया और राहत सामग्री वितरित की गई।

13/10/2022

235

बलरामपुर थाना उतरौला के अति बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में #sdrf_up टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 02 गर्भवती महिलाओं सहित लगभग 100 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया और राहत सामग्री वितरित की गई।

12/10/2022

236

सिद्धार्थनगर थाना ढेबरुआ के अति बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में #sdrf_up टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लगभग 150 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया और राहत सामग्री वितरित की गई।

12/10/2022

237

#बस्ती, तहसील-हरैया में #sdrf_up टीम द्वारा उत्तर प्रदेश जल संसाधान मंत्री माननीय स्वतंत्र देव सिंह जी को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कराया गया, बाढ़ में फंसे 350 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुचाया गया व राहत सामग्री वितरण किया गया।

12/10/2022

238

#बलरामपुर, नगर कोतवाली पुलिस चौकी मेवालाल के अन्तर्गत बाढ़ में फंसे 52 लोगों को #sdrf_up टीम द्वारा रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानो पर पहुंचाया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है।

11/10/2022

239

सेनानायक डॉ0 सतीश कुमार के कुशल निर्देशन में प्रशिक्षित आपदा मित्रों द्वारा सफल रेस्क्यू। जनपद-श्रावस्ती के तहसील भिनगा के अंतर्गत बांध के किनारे लकड़ी की नाव पलटने से डूब रहे 18 लोगो को #sdrf_up से प्रशिक्षित आपदा मित्रों द्वारा सुरक्षित बचाया गया।

11/10/2022

240

आज जनपद श्रावस्ती तथा बलरामपुर के अति बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में #sdrf_up टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लगभग 171 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया और राहत सामग्री वितरित की गई।

10/10/2022

241

#बलरामपुर, थाना-सदर अन्तर्गत तुलसीपुर रोड पर बाढ़ क्षेत्र मे बचाव कार्य के दौरान #sdrf _up टीम ने देखा एक व्यक्ति(उम्र 45 वर्ष) पानी के अधिक बहाव के कारण कुछ दूर पेड़ पर से लटक रहा है और डूबने की स्थित में है को जवानों ने लाइफ बाय की मदद से व्यक्ति को सकुशल बचाया।

09/10/2022

242

जनपद-कानपुर, थाना - साड, यात्रियों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटने की घटना पर @sdrf_up टीम द्वारा राहत बचाव कार्य किया गया ।

01/10/2022

243

लखनऊ के इटौंजा में बड़ा हादसा। यात्रियों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली तालाब में पलटी। घटना की सूचना पर @sdrf_up मौके पर मौजूद। राहत और बचाव कार्य जारी है।

25/09/2022

244

#अयोध्या, नया घाट, सरयू नदी में डूब रहे व्यक्ति को #sdrf_up टीम द्वारा तत्काल रेस्क्यू कर जीवित बचाया गया।

23/09/2022

245

#अयोध्या, नया घाट सरयू नदी में डूब रहे एक युवक को #sdrf_up टीम द्वारा तत्काल रेस्क्यू कर जीवित बचाया गया।

22/09/2022

246

दिनांक 21.09.22 #गोरखपुर, इस्लामिया कालेज ऑफ कामर्स के निर्माणाधीन पोर्टिको की शटरिंग गिरने से 02 मजदूरों के मलवे में दबे होने की घटना पर #sdrf_up व NDRF टीम द्वारा रेस्क्यू कर 01 शव तथा 01 घायल व्यक्ति को बाहर निकाला गया।

21/09/2022

247

#अयोध्या, नया घाट पर तैनात #sdrf_up टीम ने देखा एक महिला सरयू नदी में डूब रही है जिस पर जवानों द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये रेस्क्यू कर महिला को जीवित बचा लिया गया।

19/09/2022